बरेली: तीन कॉलोनियों के भूखंडों से बीडीए को 1.25 अरब की आमदनी

बरेली: तीन कॉलोनियों के भूखंडों से बीडीए को 1.25 अरब की आमदनी

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की रामगंगानगर आवासीय परियोजना की तीन नई गेटबंद कॉलोनी सरस्वती, साबरमती और शिवम इंक्लेव में 430 भूखंडों का आवंटन किया गया। इन कॉलोनियों में बड़ी संख्या में आवंटियों के शामिल होने और खरीद को लेकर खासी दिलचस्पी दिखाने से बीडीए को करीब 1.25 अरब रुपये की आय प्राप्त …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की रामगंगानगर आवासीय परियोजना की तीन नई गेटबंद कॉलोनी सरस्वती, साबरमती और शिवम इंक्लेव में 430 भूखंडों का आवंटन किया गया। इन कॉलोनियों में बड़ी संख्या में आवंटियों के शामिल होने और खरीद को लेकर खासी दिलचस्पी दिखाने से बीडीए को करीब 1.25 अरब रुपये की आय प्राप्त हुई है। रामगंगानगर में भूखंडों की बिक्री से बीडीए की आमदनी में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बीडीए ने हाल में ही 300 करोड़ रुपये की एफडी भी बनवाई है।

प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना में सरस्वती इन्क्लेव, साबरमती इन्कलेव एवं शिवम इन्कलेव कॉलोनियों का पंजीकरण 14 दिसंबर तक खोला गया था, जिसमें जन-सामान्य द्वारा पंजीकरण के लिए अत्यधिक रुचि दिखाते हुए 849 पंजीकरण कराए गए। इन कॉलोनियों में सृजित कुल 430 भूखण्डों का आंवटन शनिवार को लॉटरी ड्रा के माध्यम से किया गया।

बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि आवंटित भूखंडों के विक्रय से प्राधिकरण को लगभग 125 करोड़ की आय प्राप्त हुई है। इसके अलावा जन-सामान्य के उत्साह के दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक सेक्टर-09 में बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना में डोहरा रोड से बीसलपुर रोड को जोड़ने वाली 45 मीटर रोड पर गेटबंद कॉलोनी सत्यम इन्कलेव का पंजीकरण खोला गया है।

अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जन-सामान्य ने जो उत्साह प्राधिकरण की पूर्व योजनाओं में दिखाया है, उससे कहीं अधिक रुचि इस आवासीय योजना में दिखाई देगी।