लखनऊ में एक दिवसीय दौरे पर अमित शाह, अहम रैली और लोकार्पण के चलते बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

लखनऊ में एक दिवसीय दौरे पर अमित शाह, अहम रैली और लोकार्पण के चलते बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

लखनऊ।  भारतीय जनता पार्टी और अपने सहयोगी दल निषाद पार्टी के साथ आज शुक्रवार 17 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली सरकार बनाओ अधिकार पाव रैली काफी अहम मानी जा रही है। उसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य वह …

लखनऊ।  भारतीय जनता पार्टी और अपने सहयोगी दल निषाद पार्टी के साथ आज शुक्रवार 17 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली सरकार बनाओ अधिकार पाव रैली काफी अहम मानी जा रही है। उसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के साथ मंच पर शिरकत करेंगे।

इसी कड़ी में शहर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में लोकार्पण कार्यक्रम और रमाबाई मैदान बंगला बाजार में रैली में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर आज शुक्रवार सुबह करीब 6:00 बजे से शहर में भारी और बड़े वाहनों की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होने वालों के ही भारी वाहन आ सकेंगे अन्य के नहीं। अन्य सामान्य बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजर ना होगा। या जानकारी बीते गुरुवार डीसीपी ट्रेफिक रईस अख्तर ने दी।

इधर की ओर नहीं जा सकेंगे

  • कानपुर रोड से आने वाले वाहन बंथरा से अमौसी, शहीद पथ की ओर।
  • कानपुर रोड शहीद पथ मोड से वाहन उतरेठिया, अहिमामऊ को।
  • बिजनौर रोड से वाहन सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, शहीद पथ को।
  • रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहन लाल गंज कस्बा तिराहा से डीएलएफ, पीजीआई, वृंदावन कॉलोनी को।
  • सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल को।
  • गोसाईगंज, सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन इंदिरा नगर पुल तिराहा सुल्तानपुर रोड से सुशांत गोल्फ सिटी, अहिमामऊ शहीद पथ को।
  • फैजाबाद रोड से वाहन रामसनेही घाट को।
  • अयोध्या, बाराबंकी से आने वाले वाहन शहीद पथ को।
  • सीतापुर रोड, हरदोई रोड से आईआईएम रोड भटौली और रिंग रोड को।
  • सीतापुर रोड से हरदोई रोड तथा एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन बुद्धेश्वर चौराहे से बारा बिरवा को।

पढ़ें- हल्द्वानी: आखिर किसकी भूमि में चल रहा रोडवेज परिसर, बैठाई जांच

यह भी पढ़ें

डायवर्जन मार्ग पर यदि समस्या अथवा जाम है। इस दौरान कोई इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन अथवा दमकल वाहन जाम में फसा है। इस पर वाहन चालक कंट्रोल रूम नंबर-6389304141,6389 304242,9454405155 पर फोन करके सूचना दें।

ताजा समाचार

साजिश या शरारत : एक बार फिर राजधानी में ट्रेन पलटाने की कोशिश, लोक पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
सीतापुर: ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार...चोरी की 9 बाइक बरामद 
पीलीभीत: मुठभेड़ के बाद आठ गोमांस तस्कर गिरफ्तार...एक गोली लगने से घायल
हमीरपुर में युवती को अगवा कर सगे भाइयों सहित पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म: बेहोशी हालत में खेत में पड़ी मिली 
कासगंज: मंगेतर की आंखों के सामने तैर रहा गैंगरेप का मंजर...बोला-अब होने वाली पत्नी को बनाऊंगा IAS
क्या गर्मी दूर भगाने के लिए पीएम मोदी देंगे एयर कंडीशनर? जानिए क्या है सच