बरेली: चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, चेक होंगे लावारिस वाहन

बरेली: चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, चेक होंगे लावारिस वाहन

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन का चेंज ओवर एयरफोर्स में होगा। एयरफोर्स के अंदर के साथ-साथ बाहर भी पुलिस का पहरा रहेगा। इसके साथ ही बरेली से लेकर शाहजहांपुर तक रास्ते में खड़े लावारिश वाहनों की चेकिंग की जाएगी।एलआईयू और अन्य जांच एजेंसियां संदिग्धों पर नजर रख रही …

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन का चेंज ओवर एयरफोर्स में होगा। एयरफोर्स के अंदर के साथ-साथ बाहर भी पुलिस का पहरा रहेगा। इसके साथ ही बरेली से लेकर शाहजहांपुर तक रास्ते में खड़े लावारिश वाहनों की चेकिंग की जाएगी।एलआईयू और अन्य जांच एजेंसियां संदिग्धों पर नजर रख रही हैं।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं। वहां जाने से पहले प्रधानमंत्री एयरफोर्स में चेंज ओवर करेंगे। इसके लिए पुलिस ने सारी तैयारियां कर ली हैं। एयरफोर्स स्टेशन के अंदर और बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। इसके लिए 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। किसी तरह की आपातकाल से निपटने के लिए पुलिस ने अपना बी प्लान भी तैयार कर रखा है।

इमरजेंसी के लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तीन टीमों को तैयार रखा गया है। इसके साथ ही तीनों टीमों को अलग-अलग सीओ लीड करेंगे। इसके लिए एसएसपी खुद मौके पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। इसके साथ ही शाहजहांपुर से लेकर एयरफोर्स क्षेत्र में खड़े लावारिश वहानों की भी चेंकिंग कराई जाएगी।

लखनऊ से आएंगी बुलेट प्रूफ कारें
प्रधानमंत्री के काफिले के लिए लखनऊ से सुरक्षा और बुलेट प्रूफ कारें शुक्रवार को बरेली आ जाएंगी। इसके साथ ही उनके लिए लखनऊ से विशेष सुरक्षा भी आएगी। किसी कारण अगर उन्हें सड़क मार्ग से शाहजहांपुर जाना पड़ा तो उसके लिए भी पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है।