बरेली: 16 दिनों से लापता इंजीनियर, हत्या की आशंका

बरेली, अमृत विचार। जिरॉक्स मशीन के इंजीनियर के पिछले 16 दिनों से लापता होने के बाद उनकी पत्नी और बेटा लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस से कई बार शिकायत के बाद भी जब कोई मदद नहीं मिली तो इंजीनियर की पत्नी ने जेठ व …
बरेली, अमृत विचार। जिरॉक्स मशीन के इंजीनियर के पिछले 16 दिनों से लापता होने के बाद उनकी पत्नी और बेटा लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस से कई बार शिकायत के बाद भी जब कोई मदद नहीं मिली तो इंजीनियर की पत्नी ने जेठ व जिठानी पर पति की हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी से शिकायत की है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर की रहने वाली आकांक्षा दीक्षित ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में बताया कि उनके पति सुधीर कुमार दीक्षित जिरॉक्स मशीन इंजीनियर हैं। सरकारी विभागों में फोटो स्टेट व अन्य तरह की मशीनों को संभालने का ठेका लेते हैं। 30 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे सुधीर मढ़ीनाथ निवासी बड़े भाई-भाभी के घर जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन तब से वापस नहीं लौटे हैं। उनका फोन नंबर भी बंद आ रहे हैं।
हालांकि, 1 दिसंबर को इंजीनियर ने पत्नी को फोन करके भाई-भाभी के साथ रहने की बात कही थी। इसके बाद इंजीनियर का बेटा आदर्श पिता को बुलाने के लिए जब ताऊ-ताई के घर पहुंचा तो घर के बाहर से ही उसे भगा दिया गया। काफी दिनों तक पति के वापस न आने पर इंजीनियर की पत्नी ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उनकी उम्मीदें टूट गईं। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों के सामने जेठ-जिठानी द्वारा संपत्ति विवाद के चलते हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए शिकायत की और पति को तलाशने में मदद करने की गुहार लगाई है।
आर्थिक तंगी के चलते स्कूल से कट चुका बेटे का नाम
पीड़िता ने बताया कि 30 नवंबर को उनके पति घर से जाते समय अपने साथ अपना एटीएम, पासबुक, चेकबुक समेत सभी कागजात और लाइसेंसी हथियार व उनके सोने-चांदी के जेवरात भी ले गए थे। पिछले 16 दिनों से घर में आर्थिक परेशानी होने की वजह से छोटे बेटे को स्कूल से निकाल दिया गया। किसी तरह कुछ रुपयों का इंतजाम करके छोटे बेटे को दूसरे स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा है। वहीं लगातार आर्थिक संकट गहराता ही जा रहा है।