बरेली: इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों से नोकझोंक

बरेली: इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों से नोकझोंक

बरेली, अमृत विचार। इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के दौरान नगर निगम की टीम और दुकानदारों के बीच नोकझोंक हो गई। बाद में प्रवर्तन दल की सख्ती के बाद टीम ने दुकानदारों के सड़क पर कब्जा करके रखे गए काउंटर व अन्य सामान को जब्त कर लिया। टीम ने बरेली कॉलेज के पूर्वी …

बरेली, अमृत विचार। इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के दौरान नगर निगम की टीम और दुकानदारों के बीच नोकझोंक हो गई। बाद में प्रवर्तन दल की सख्ती के बाद टीम ने दुकानदारों के सड़क पर कब्जा करके रखे गए काउंटर व अन्य सामान को जब्त कर लिया। टीम ने बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट की ओर विकास भवन रोड पर अतिक्रमण कर रखे गए खोखे आदि को हटाने की कार्रवाई की भी गई। इस दौरान दुकानदारों के बीच काफी खलबली मची रही।

सीएम पोर्टल पर शिकायत हुई थी कि इंदिरा मार्केट के दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा करके सामने काउंटररख लिए हैं। साथ दुकानों के आगे बांस-बल्ली लगाकर भी काफी अतिक्रमण किया गया है। इस वजह से वहां लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। इससे वहां जाम भी लगा रहता है। इसका संज्ञान लेकर अधिकारियों के निर्देश पर जयपाल सिंह पटेल ने प्रवर्तन दल के साथ इंदिरा मार्केट में पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

इस दौरान टीम ने सड़क पर रखे काउंटर आदि को भी जब्त कर लिया। इससे कुछ दुकानदार लामबंद हो गए और वे नगर निगम की टीम के साथ नोकझोंक करने लगे। इस पर प्रवर्तन दल सक्रिय हो गया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे दुकानदारों को खदेड़ दिया। इसके बाद दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर चले गए।

कई जगहों पर अवैध पोल हटाने के साथ सैलून भी किया सील
नगर निगम की टीम ने बरेली कॉलेज के विकास भवन रोड की ओर खुलने वाले गेट के पास लगे सिंगल पोल, सौ फुटा मोड़ और सर्किट हाउस के पास लगे सिंगल पोल का हटाने की कार्रवाई भी की। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने सिविल लाइंस में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक सैलून को भी सील करने की कार्रवाई की।

ताजा समाचार