कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर जालौन प्रशासन हुआ सतर्क

कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर जालौन प्रशासन हुआ सतर्क

जालौन। देश में कोविड-19 नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश का जालौन प्रशासन सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने से लिए तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के आशंका को …

जालौन। देश में कोविड-19 नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश का जालौन प्रशासन सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने से लिए तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने गुरुवार को निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर विशेष जांच कैंप लगाया जाए।

साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पूरी जांच कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। विदेश यात्रा करने वाले लोगों की टेलीकॉलिंग के जरिए ट्रेस किया जाए। वहीं, निगरानी समितियों को सक्रिय रखें, जिससे प्रवासी मजदूरों के संबंध में प्रशासन को सही सूचना मिल सके।

पढ़ें: रेली: वहशी की हरकत के बाद अब सर्जरी की रकम को भटक रहे काव्या के पिता, बोले- कर्ज लेंगे, चंदा जुटाएंगे अगर फिर भी कम पड़ा तो डॉक्टरों के पैरों में गिर जाएंगे

उन्होंने नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए स्क्रीनिंग ट्रेसिंग और टेस्टिंग की प्रक्रिया प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ पूर्णताया चालू हालत में सेवा देने योग्य कर लिया जाए। जिससे किसी भी आपात स्थिति में ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर सहित आवश्यक दवाएं और अन्य आवश्यक संसाधनों के साथ तैयार रहने और मॉकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया जाए।

वहीं, कोविड-19 से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत अभी तक टीकाकरण से वंचित रह गए लोगों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम सक्रिय रहे।