कोरोना काल के बावजूद नहीं थमे जनहित और विकास कार्य: सीएम योगी

लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले लगभग दो साल से चल रहे कोरोना संकट के बावजूद जनहित और विकास के कामों की रफ्तार को धीमा नहीं पड़ने दिया। योगी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री की ओर से पेश किये गये अनुपूरक बजट मांगों …

लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले लगभग दो साल से चल रहे कोरोना संकट के बावजूद जनहित और विकास के कामों की रफ्तार को धीमा नहीं पड़ने दिया। योगी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री की ओर से पेश किये गये अनुपूरक बजट मांगों और लेखानुदान प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुये सरकार की पिछले सालों की उपलब्धियों का विस्तार से ब्यौरा पेश किया।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में तबाही मचायी मचाने वाले कोरोना संकट की शुरुआत में राज्य में कोरोना जांच के लिए एक भी प्रयोगशाला नहीं थी। ना ही मास्क और सैनिटाइजर की भी कोई व्यवस्था थी, लेकिन आज हर जिले में जांच और इलाज के पुख्ता इंतजाम हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना के पहले मरीज की पुष्टि हुयी।

उस समय 36 जिलों में एक भी आईएसीयू नहीं था। आज सभी जिलों में आईसीयू बेड मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि संकट काल में गरीबों को भूखा न रहना पड़े, इसके लिये प्रदेश में मुफ्त अनाज का वितरण अनवरत रूप से जारी है। योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि, पहले सरकार चला रहे लोग अपने और अपने परिवार के विकास में जुटे रहे।

पढ़ें: अजय मिश्रा ‘टेनी’ की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेसियों ने झांसी में सौंपा ज्ञापन

उन्होंने सदन में मौजूद सदस्यों को आगाामी चुनाव में फिर से चुन कर आने की कामना करते हुये कहा कि जनता पिछले पांच साल के कामों से खुश हैं। इस आधार पर उन्हें जनता का विश्वास जीतने का पूरा भरोसा है। उन्होंने पिछली सरकारों में व्याप्त अराजकता और भय के वातावरण का जिक्र करते हुये कहा कि आज प्रदेश विकास के मुहाने पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब कन्याओं का विवाह करवाया गया। साथ ही समाज कल्याण की दृष्टि से यह सबसे श्रेष्ठ कार्य माना जायेगा।

ताजा समाचार

साजिश या शरारत : एक बार फिर राजधानी में ट्रेन पलटाने की कोशिश, लोक पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
सीतापुर: ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार...चोरी की 9 बाइक बरामद 
पीलीभीत: मुठभेड़ के बाद आठ गोमांस तस्कर गिरफ्तार...एक गोली लगने से घायल
हमीरपुर में युवती को अगवा कर सगे भाइयों सहित पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म: बेहोशी हालत में खेत में पड़ी मिली 
कासगंज: मंगेतर की आंखों के सामने तैर रहा गैंगरेप का मंजर...बोला-अब होने वाली पत्नी को बनाऊंगा IAS
क्या गर्मी दूर भगाने के लिए पीएम मोदी देंगे एयर कंडीशनर? जानिए क्या है सच