सीतापुर: दो लोगों को टक्कर मारने के बाद ट्रक पलटा, एक की मौत एक घायल

सीतापुर। बिहार से धान लेकर बरेली जा रहा एक ट्रक बाइक सवार व राहगीर को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। इस पैदल जा रहे राहगीर की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार जख्मी हो गया। हादसे के बाद खलासी बच कर भाग निकला, जबकि ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ कर हिरासत …
सीतापुर। बिहार से धान लेकर बरेली जा रहा एक ट्रक बाइक सवार व राहगीर को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। इस पैदल जा रहे राहगीर की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार जख्मी हो गया। हादसे के बाद खलासी बच कर भाग निकला, जबकि ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली देहात इलाके के बिजवार ओवरब्रिज के पास बिजवार गांव का ही निवासी जगदीश कुमार 40 पुत्र चेतराम मंगलवार की दोपहर पैदल जा रहा था। इस बीच लखनऊ के ऐशबाग इलाके के चंदनपांडेय नगर निवासी अर्जुन पुत्र रामसरन बाइक से गुजर रहा था। तभी बिहार से धान लेकर बरेली जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर पहले बाइक सवार, फिर पैदल राहगीर को टक्कर मारने के बाद पलट गया।
इस हादसे में बाइक सवार व पैदल जा रहा जगदीश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने जगदीश को मृतक घोषित कर दिया। जबकि अर्जुन का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक का खलासी बच कर भाग निकला, जबकि वहां मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-सीआरपीएफ परिवार ने साथी की बहन का विवाह धूमधाम से कराया, 5 अक्टूबर 2020 में शहीद हुए थे शैलेंद्र