बरेली: एसी कोचों के टिकट बुक कराकर ट्रेन में करते थे लूट

बरेली, अमृत विचार। ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने के लिए बदमाश एसी ट्रेन का भी टिकट बुक करा लेते थे ताकि उनपर कोई शक न हो। उसके बाद वह मौका पाकर यात्रियों का सामान लूट लेते थे। जीआरपी बरेली जंक्शन ने यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास …
बरेली, अमृत विचार। ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने के लिए बदमाश एसी ट्रेन का भी टिकट बुक करा लेते थे ताकि उनपर कोई शक न हो। उसके बाद वह मौका पाकर यात्रियों का सामान लूट लेते थे। जीआरपी बरेली जंक्शन ने यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह ने बताया कि एसपी रेलवे मुरादाबाद मंडल अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में अपराध की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टीम द्वारा प्लेटफार्म नंबर 1 से विवेक उर्फ बब्लू पुत्र रामशबद निवासी सहबदिया थाना रोनापार जिला आजमगढ़ और शाहनवाज पुत्र सलीम निवासी रसूलपुर कलां थाना जरीफ नगर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ लूट और चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इनके पास से एक स्मार्टफोन और एक मंगलसूत्र के अलावा कुछ दवाईयां बरामद की गईं। आरोपी चलती ट्रेन में यात्रा करने वाली महिलाओं के सोते समय उनके पर्स को झपट्टा मारकर फरार हो जाते थे। विवेक उर्फ बब्लू पर जौनपुर, देवरिया और आरोपी शाहनवाज पर जीआरपी गाजियाबाद, जीआरपी बनारस में गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक टीकम सिंह, हेड कांस्टेबल नीरज भारद्वाज, कांस्टेबल कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे।