1 जनवरी से होगी लखनऊ विश्वविद्यालय विषम सेमेस्टर की परीक्षा

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने मंगलवार को एमसीए, बीसीए, बीटेक और विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाए 1 जनवरी से शुरू होंगी। लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों के तकरीबन 18 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो.एएम सक्सेना ने बताया कि बीटेक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं एक जनवरी से 13 जनवरी तक …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने मंगलवार को एमसीए, बीसीए, बीटेक और विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाए 1 जनवरी से शुरू होंगी। लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों के तकरीबन 18 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो.एएम सक्सेना ने बताया कि बीटेक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं एक जनवरी से 13 जनवरी तक एक पाली, बीटेक पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा तीन से 13 जनवरी एवं बीटेक सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जनवरी से 12 जनवरी तक सुबह 9 से 12 बजे की पाली में होंगी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एमसीए तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 जनवरी से 12 जनवरी तक दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 एवं दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। इसके साथ ही बीसीए तीसरे एवं पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा एक जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी।
लखनऊ में नोडल परीक्षा केन्द्र दो से तीन दिनों में बनाए जाएंगे। वहीं रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर के लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हुए महाविद्यालयों की परीक्षा दिसम्बर 2021 के लिए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है। पहले इन केन्द्रों का सत्यापन किया जाएगा। जिसके बाद फाइनल मोहर लगेगी।
पढ़ें- परिवहन निगम की बसों से लेकर बस अड्डों तक लापरवाही जारी, मास्क लगाना लोगों को नहीं हो रहा मंजूर
चार जिलों में नोडल केन्द्र बनाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय ने रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर में सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रस्तावित नोडल केन्द्र बना दिए हैं। रायबरेली में दयानन्द डिग्री कॉलेज, फिरोज गांधी कॉलेज, बैसवारा डिग्री कॉलेज, डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कॉलेज एवं कमला नेहरू पीजी कॉलेज को नोडल केन्द्र के लिए प्रस्तावित सूची में रखा है। इसी क्रम में सीतापुर में आरएमपीपीजी कॉलेज, हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज, सीतापुर शिक्षा संस्थान, श्रीगांधी डिग्री कॉलेज, एसडब्लू दयाशंकर पटेल महाविद्यालय,हरदोई में दिव्यानन्द विद्या मंदिर महाविद्यालय, श्री बालाजी महराज महाविद्यालय, सीएसएन पीजी कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय पिलानी एवं बीएन डिग्री कॉलेज और लखीमपुर में वाईडी कॉलेज, बीएकेपी कॉलेज, सीजीएन कॉलेज, तक्षशिला पब्लिक महाविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय पलियाकाला को नोडल केन्द्रों की प्रस्तावित सूची में रखा गया है।