बरेली: प्रधानाध्यापिका ने बीईओ पर जांच में फंसाने का लगाया आरोप

बरेली, अमृत विचार। मझगंवा ब्लॉक के शाहबाजपुर क्षेत्र के अंतर्गत हरे की गौटिया स्थित प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका हंसमुखी ने विभागीय अधिकारियों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। बता दें कि प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध बीएसएस कार्यालय में एक शिकायतकर्ता ने स्कूल समय से नहीं खुलने और शिक्षकों के समय से नहीं आने की …

बरेली, अमृत विचार। मझगंवा ब्लॉक के शाहबाजपुर क्षेत्र के अंतर्गत हरे की गौटिया स्थित प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका हंसमुखी ने विभागीय अधिकारियों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। बता दें कि प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध बीएसएस कार्यालय में एक शिकायतकर्ता ने स्कूल समय से नहीं खुलने और शिक्षकों के समय से नहीं आने की शिकायत की थी। बीएसए के निर्देश पर बीईओ दिलीप कन्नौजिया स्कूल की विधिवत जांच के लिए निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन प्रधानाध्यापिका के अवकाश पर होने के कारण स्कूल में वह नहीं मिली।

बीईओ ने जांच के लिए प्रधानाध्यापिका से स्कूल के महत्वपूर्ण रजिस्टर भी मंगवा लिए और 2 दिन तक रजिस्टर अपने पास रखे रहे। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि लगभग 10 दिन पूर्व ही ऑडिट के दौरान नियुक्त अधिकारियों के पैनल ने रजिस्टरों की जांच की थी। उधर, फर्जी नाम से शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रधानाध्यापिका ने बिशारतगंज थाने में तहरीर देकर असली शिकायतकर्ता की खोज करने की मांग की है।

शिक्षकों के उत्पीड़न के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध जारी जांच के मामले में यूपी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने अधिकारियों के रवैये की कड़ी निंदा की है। मंडल अध्यक्ष डा. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बिना नोटिस के रजिस्टर को उठा ले जाना, वह भी बिना शिकायतकर्ता को बुलाए, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों का उत्पीड़न करने पर संगठन अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगा।

वर्जन
प्रधानाध्यापिका का मामला संज्ञान में आया है। बीएसए को पत्र जारी कर प्रधानाध्यापिका को बेवजह परेशान नहीं करने के लिए पत्र भेज दिया गया है।  -गिरिवर सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक, बरेली

विभागीय अधिकारियों द्वारा जान बूझकर बेवजह परेशान किया जा रहा है। फर्जी शिकायत करना, स्कूल के महत्वपूर्ण रजिस्टर को दो दिन तक अपने पास रखना, जबकि हाल ही में ऑडिट हुआ है। ऐसे में संबंधित की मंशा उचित नहीं लगती।  -हंस मुखी, प्रधानाध्यापिका, हरे का गौटया

बीएसए द्वारा प्राप्त निर्देश के आधार पर स्कूल की जांच प्रक्रिया चल रही है। जांच रिपोर्ट तैयार कर बीएसए कार्यालय भेज दी गई है।
-दिलीप कन्नौजिया, बीईओ, मझगवां

ताजा समाचार

सिंगापुर सरकार ने चार भारतीयों को किया सम्मानित, इमारत में लगी आग से बचाई थी बच्चों-वयस्कों की जान
राहुल गांधी बोले- कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु'
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल
मथुरा: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने हत्या कर शव खेत में दफनाया
नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित
IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण आईपीएल से बाहर, जानिए क्यों?