टीआरएस सदस्य बंदा प्रकाश ने सदस्यता से दिया इस्तीफा, राज्यसभा को मंजूर

नई दिल्ली। तेलंगाना राष्ट्र समिति के डॉ बंदा प्रकाश का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा मंजूर हो गया। उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज सदन को बताया कि टीआरएस सदस्य डॉ बंदा प्रकाश ने चार दिसंबर को उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने डॉ बंदा …
नई दिल्ली। तेलंगाना राष्ट्र समिति के डॉ बंदा प्रकाश का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा मंजूर हो गया। उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज सदन को बताया कि टीआरएस सदस्य डॉ बंदा प्रकाश ने चार दिसंबर को उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने बताया कि उन्होंने डॉ बंदा प्रकाश से बात की और उसके बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। वह 23 मार्च 2018 को उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए थे। गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने डॉ बंदा प्रकाश को राज्य विधान परिषद के लिए मनोनीत किया है।
यह भी पढ़े-
नगालैंड: आदिवासी संगठन ने गोलीबारी में 17 लोगों की मौत का किया दावा, पुलिस अपने आंकड़ों पर अड़ी