दानिल मेदवेदेव का शानदार प्रदर्शन, रूस ने 15 साल बाद जीता डेविस कप

दानिल मेदवेदेव का शानदार प्रदर्शन, रूस ने 15 साल बाद जीता डेविस कप

मैड्रिड। दानिल मेदवेदेव के एक और शानदार प्रदर्शन से रूस ने 15 साल बाद डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता। मेदवेदेव ने दूसरे एकल मैच में मारिन सिलिच को 7-6 (7), 6-2 से हराकर रूस को क्रोएशिया पर 2-0 की अजेय बढ़त दिलायी। यह रूस का 2006 के बाद पहला डेविस कप खिताब है। …

मैड्रिड। दानिल मेदवेदेव के एक और शानदार प्रदर्शन से रूस ने 15 साल बाद डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता। मेदवेदेव ने दूसरे एकल मैच में मारिन सिलिच को 7-6 (7), 6-2 से हराकर रूस को क्रोएशिया पर 2-0 की अजेय बढ़त दिलायी। यह रूस का 2006 के बाद पहला डेविस कप खिताब है। मेदवेदेव ने कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है लेकिन मैं खुद से ज्यादा टीम के लिये खुश हूं। हमारी शानदार टीम है और माहौल बहुत अच्छा है।’’

यह लगातार पांचवां मैच है जबकि विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव की डेविस कप में जीत दर्ज की। उन्होंने तीन महीने पहले नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीता था। आंद्रे रूबलेव ने इससे पहले बोर्ना गोजो को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (5) हराकर रूस को मैड्रिड एरेना में शुरुआती बढ़त दिलायी थी।

रूस ने 2002 में भी डेविस कप खिताब जीता था। क्रोएशिया भी अपने तीसरे खिताब की तलाश में था। उसने 2005 और 2018 में खिताब जीता था।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: नेशनल गेम्स में प्रदेश की 3 खिलाड़ियों का चयन

ताजा समाचार

IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी
DC vs SRH : स्टार्क और डुप्लेसी चमके, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया
'आज से मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है': कानपुर में युवती का वाट्सएप मैसेज आते ही ITI छात्र ने दी जान, जानिए पूरा मामला
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
कासगंज : दमकल नही पहुंची, देवदूत बने ग्रामीणो ने बुझाई गेहूं फसल मे लगी आग
Eid ul Fitr 2025: भारत में हुआ चांद का दीदार, कल धूमधाम से मनाई जाएगी ईद