राहुल को खेती, किसानी का ज्ञान नहीं: महेन्द्र सिंह

राहुल को खेती, किसानी का ज्ञान नहीं: महेन्द्र सिंह

गोंडा। मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये अन्नदाताओं के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कृषि उत्पाद की पहचान और किसानों की मूल समस्यायों की तनिक भी जानकारी नहीं है। महेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कहा “राहुल गांधी को …

गोंडा। मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये अन्नदाताओं के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कृषि उत्पाद की पहचान और किसानों की मूल समस्यायों की तनिक भी जानकारी नहीं है।

महेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कहा “राहुल गांधी को किसान का मतलब ही नहीं पता है। उनके सामने धान, गेहूं, ज्वार, मक्का रख दीजिए तो वह उसका पहचान नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जनहित, किसान हित में ऐतिहासिक फैसले वाली सरकारे सिर्फ भाजपा की रही।

पढ़ें: गोरखपुर: कोविड के नये वेरिएंट के प्रति स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया सतर्क

मथुरा काशी के सवाल पर सिंह ने कहा कि दोनों धाम आस्था व श्रद्धा के बड़े केंद्र है। जब भगवान श्रीकृष्ण व बाबा विश्वनाथ की इच्छा होगी तो कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ के भी कार्य पूर्ण हो जायेंगे। भाजपा की सरकारें सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के एजेंडे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार किसानों को समर्पित है। सिंह जिले के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक कर पीएम मोदी के बलरामपुर आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने आये थे। यह भी पढ़ें…

गोरखपुर: कोविड के नये वेरिएंट के प्रति स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया सतर्क

कोविड के नये वेरिएंट से कोविड का टीका और प्रोटोकॉल का पालन ही बचाएगा । इसलिए जिन लोगों ने टीके की दूसरी डोज नहीं ली है, वह जहां कहीं भी हों, वहीं पर टीकाकरण करवा लें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि देश के किसी भी कोने में कोविड टीके की दूसरी डोज लगवाई जा सकती है। सीएमओ ने कहा कि टीके की दोनों डोज पूरा किये बिना कोविड संक्रमण की जटिलताओं का खतरा समाप्त नहीं होगा । टीका लगवाने के बावजूद मास्क, दो गज की दूरी, हाथों की स्वच्छता, लक्षण दिखने पर जांच, विदेश से आने वालों की अनिवार्य कोविड जांच जैसे सामुदायिक उपायों का कोविड की रोकथाम में अहम योगदान होगा ।