निदेशक ने माना कार्रवाई में हुई हड़बड़ी, सभी पत्रावलियां की तलब

लखनऊ। मोहान रोड स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना त्रिवेदी के निलंबन के बाद अब उनकी ओर से लिखित शिकायती पत्रों का भी निदेशक ने संज्ञान लिया है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक की ओर से नये सिरे से जांच की बात भी कही गयी है। दरअसल विद्यालय में कृष्णा इंटरप्राइजेज की ओर से …
लखनऊ। मोहान रोड स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना त्रिवेदी के निलंबन के बाद अब उनकी ओर से लिखित शिकायती पत्रों का भी निदेशक ने संज्ञान लिया है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक की ओर से नये सिरे से जांच की बात भी कही गयी है। दरअसल विद्यालय में कृष्णा इंटरप्राइजेज की ओर से घटिया भोजन परोसे जाने की लगातार शिकायत प्रधानाचार्या की ओर से पिछले दो सालों से विभाग के अधिकारियों से की जा रही थी।
लेकिन हर हर बार जूनियर अधिकरियों की ओर से शिकायतों को दबाकर कृष्णा फर्म पर दरियादिली दिखायी गयी। और बच्चों को लगातार घटिया भोजन परोसा जाता रहा। जब बच्चे बीमार होकर अस्पताल पहुंचें तो विभाग के जूनियर अधिकारियों ने ही निदेशक को गुमराह कर उल्टे लापरवाही के आरोप में प्रधानाचार्या को निलंबित करवा दिया।
विभाग से जब निलंबन का पत्र विद्यालय पहुंचा तो सभी लोग हैरान रह गये। इस मामले में अमृत विचार ने ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए पूरे मामले को प्रमुखता उठाते हुए समाज कल्याण विभाग के जूनियर अधिकारियों की कारगुजारियों को उजागर किया। जिसमें सबसे अपनी पहले अपनी गर्दन फंसती देख विभाग ने प्रधानाचार्या को बनाया दोषी, जानूबझकर शिकायातों को विभाग ने नहीं लिया संज्ञान, छात्राएं घर वापस जाने को तैयार नहीं शीर्षक से समाचारों को प्रकाशित किया, जिसका संज्ञान निदेशक लिया।
प्रधानाचार्या की निदेशक ने सुनी प्रमुखता से बात
निदेशक ने शिकायती पत्रों का संज्ञान लेते हुए गुरूवार को कार्यालय पर निलंबित प्रधानाचार्या की सभी शिकायती पत्रों का अवलोकन किया और पुन: जांच की बात कही। इस दौरान प्रधानाचार्या की बात को भी प्रमुखता से सुना।
30 छात्राएं हुई थी बीमार
बता दें कि कृष्णा इंटर प्राइजेज की ओर से घटिया भोजन परोसे जाने के कारण 30 छात्राएं बीमार हो गयी थी, इसमें 22 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब छात्राएं स्वस्थ्य हैं।
प्रधानाचार्य नहीं है अभिलाषा त्रिपाठी
राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज, में इंटर तक कक्षाओं का संचालन किया जाता है, लेकिन समाज कल्याण विभाग ने मानकों के दरकिनार करते हुए विक्षु गृह की अधीक्षक अभिलाषा त्रिपाठी को प्रधानाचार्य पद तैनात किए जाने को लेकर निदेशक निदेशक ने स्पष्ट किया कि उन्हें अभी कुछ दिनों के लिए देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
कृष्णा इंटर प्राइजेज के खिलाफ पुलिस की जांच जारी
प्रधानाचार्या वंदना त्रिवेदी की ओर से विभाग को लिखे गये पत्रों के मुताबिक विद्यालय में भोजन परोसने वाली संस्था कृष्णा इंटर प्राइजेज पिछले दो सालों से घटिया भोजन परोस रही थी, इसकी शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विद्यालय में खराब हुआ पढ़ाई का माहौल
विद्यालय में मौजूदा समय में पढ़ाई लिखायी प्रभावित है, क्योकि सात दिनों के लिए छुट्टी कर दी गयी है। निदेशक ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी दी जायेगी। जल्द ही इसकी व्यवस्था की जायेगी।
मेरे संज्ञान में प्रधानाचार्या की ओर से लिखे गये शिकायती पत्रों को नहीं लाया गया था। नहीं तो निलंबन की कार्रवाई से पहले मामले की जांच पड़ताल की जाती। जूनियर अधिकारियों ने ये बात क्यों छुपायी जांच कर कार्रवाई की जायेगी…राकेश कुमार निदेशक समाज कल्याण विभाग।