मिशन 2022: केशव मौर्य ने मथुरा में मंदिर का नाम लेकर चढ़ाया सियासी पारा

मिशन 2022: केशव मौर्य ने मथुरा में मंदिर का नाम लेकर चढ़ाया सियासी पारा

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा में मंदिर का नाम लेकर सियासी पारा चढ़ा दिया। माना जा रहा है कि भाजपा फिर से प्रदेश का चुनावी माहौल को मंदिर पर केंद्रित करने में लगी हुई है। उन्होंने अयोध्या और काशी में मंदिर के बाद मथुरा की बारी का जिक्र किया था। प्रदेश विधानसभा …

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा में मंदिर का नाम लेकर सियासी पारा चढ़ा दिया। माना जा रहा है कि भाजपा फिर से प्रदेश का चुनावी माहौल को मंदिर पर केंद्रित करने में लगी हुई है। उन्होंने अयोध्या और काशी में मंदिर के बाद मथुरा की बारी का जिक्र किया था। प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी दल लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं।

इसी बीच ताजा मामला उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच हुई रार का है। दरअसल, बीते दिन अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा लेकर बांदा पहुंचे थे। वहां उन्होंने भाजपा पर जमकर वार किया। केशव मौर्य के ‘मथुरा की तैयारी है’ वाले ट्वीट पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा गरीबों को लूटने और अमीरों की जेब भरने का है। आगामी चुनाव में कोई रथ यात्रा या नया मंत्र भाजपा की मदद नहीं कर पाएगा।

एक साथ पूरे विपक्ष पर साधा निशाना

इसे लेकर गुरुवार को केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश पर पलटवार किया है। उप मुख्यमंत्री ने सीधा अखिलेश से सवाल किया कि वह खुद को कृष्ण राम, शिव और गंगा भक्त बताते हैं, तो वह यह बताएं कि मथुरा में कृष्ण का मंदिर बनना चाहिए या नहीं ? इसी के साथ मौर्य ने कहा कि विपक्षीय दल मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। अखिलेश और विपक्षी बताएं कि कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में कृष्ण मंदिर बनने का वह विरोध करते हैं या समर्थन ?

मायावती ने भी भाजपा पर साधा निशाना

वहीं बहुजन समाज पार्टी, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी केशव मौर्य के बयान को लेकर तंज कसा है। मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा आम चुनाव के नजदीक दिया गया बयान ‘अयोध्या व काशी में मंदिर निर्माण जारी है, अब मथुरा की तैयारी है’, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है। इनके इस आखिरी हथकंडे से अर्थात् ‘हिन्दू-मुस्लिम राजनीति’ से भी जनता सावधान रहे।”

सपा पूर्व विधायक ने दिया विवादित बयान

सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने इसी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने मौर्य के बयान पर कहा है कि यह मथुरा की तैयारी नहीं, बल्कि चुनाव की तैयारी है। उन्होंने कहा कि ये गिद्ध हैं, जिनको मरे हुए का मीट चाहिए और इन गिद्धों का सीजन आ रहा है। ये न हिंदू, मुस्लिम, सिख-ईसाई और न देश के हैं। ये वो लोग हैं जो देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-पूर्ववर्ती सरकार विद्यार्थियों के साथ करती थी भेदभाव : मुख्यमंत्री योगी

ताजा समाचार

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 85.34 पर आया 
आतंकियों ने साबित कर दिया कि आतंकवाद का मजहब होता है: राजा भैया
बरेली: घोटाले की जांच में पहुंची टीम के सामने हुआ संग्राम, दो पक्षों में खूब चलीं कुर्सियां और जमकर हाथापाई 
सुलतानपुरः घर में घुसकर दलित किशोरी से बलात्कार, हिरासत में आरोपी 
रामपुर: शीतल जल की ओर वापसी, छह ब्लॉकों में 60 कुओं का होगा जीर्णोद्धार
पहलगाम आतंकी हमले के बीच एयर इंडिया का बड़ा एलान, अतिरिक्त उड़ानों का होगा संचालन, मंत्रालय का एयरलाइंस को निर्देश- न बढ़ाया जाए फ्लाइट्स का कियारा