अमरोहा : कार-रोडवेज बस की टक्कर में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

अमरोहा : कार-रोडवेज बस की टक्कर में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

अमरोहा, अमृत विचार। नेशनल हाईवे स्थित हरियाना गांव के पास ओवर ब्रिज पर बरेली डिपो बस और कार की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग …

अमरोहा, अमृत विचार। नेशनल हाईवे स्थित हरियाना गांव के पास ओवर ब्रिज पर बरेली डिपो बस और कार की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।

यह हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित हरियाना गांव स्थित ओवरब्रिज पर हुआ। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे बरेली डिपो बस सवारी लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी। जबकि दिल्ली की तरफ से हरियाणा नंबर इनोवा कार मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। जैसे ही इनोवा कार ओवरब्रिज पर पहुँची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बरेली डिपो बस से टक्कर हो गई।

भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे लोगों को निकाल कर जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों भरने वाले लोग हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: अब कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के नाम पर नहीं हो पाएगी धांधली, नया शुल्क लागू
IPL 2025 : कौन हैं MI के हीरो अश्वनी कुमार? जिन्होंने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट...रियान रिकेलटन ने की तारीफ 
बिना लाइफ सपोर्ट झील में मस्ती, छोटे बच्चों को थमा रहे बोट; Kanpur के गंगा बैराज में खुलेआम स्टंट, जिम्मेदार अंजान
अमेरिकी शुल्क की चिंताओं के बीच शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 321 अंक फिसला
Indian Railway; सेंट्रल व गोविंदपुरी से समर स्पेशल ट्रेनें, इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
अब शहर में धमाचौकड़ी नहीं कर सकेंगे ई-रिक्शे; आज से अराजकता के खिलाफ चलेगा अभियान