नैनीताल: मजबूत लोकतंत्र रोशन उत्तराखंड अभियान के तहत मशाल जुलूस की तैयारी

नैनीताल, अमृत विचार। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा है कि एक नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशों के क्रम में वोटर आईडी से छूटे लोगों को …
नैनीताल, अमृत विचार। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा है कि एक नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशों के क्रम में वोटर आईडी से छूटे लोगों को मजबूत लोकतंत्र रोशन उत्तराखंड कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर को सायं सात बजे मशाल जलाकर संदेश दिया जाएगा ताकि छूटे मतदाता सूची मे अपना नाम दर्ज करा सकें।
उन्होने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के केवल पांच दिन शेष रह जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अपने-अपने बूथों अथवा ऑनलाइन पर वोटर पंजीकरण, वोटर कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन व परिवर्तन 30 नवंबर तक कर सकते हैं।