बरेली: दोनों डोज धारकों को राशन वितरण में मिलेगी वरीयता

बरेली, अमृत विचार। जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को लेकर प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से राशन की दुकानों पर वैक्सीनेशन कराने तथा दोनों डोज धारकों को वरीयता देने की योजना बना रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार …
बरेली, अमृत विचार। जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को लेकर प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से राशन की दुकानों पर वैक्सीनेशन कराने तथा दोनों डोज धारकों को वरीयता देने की योजना बना रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार फिलहाल कार्ययोजना बनाई जा रही है।
कार्ययोजना तैयार होने के बाद डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद राशन की दुकानों पर दोनों डोज धारकों को राशन वितरण में वरीयता मिलेगी। वहीं, टीके की एक डोज भी न लेने वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
बता दें कि जिले में शासन के निर्देश पर क्लस्टर 2.0 के तहत वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत जिले में गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि राशन डीलरों को वैक्सीनेशन में सहयोग करने की जिम्मेदारी सौंपने को लेकर योजना तैयार की जा रही है।
इसके तहत राशन लेने पहुंचने वाले कार्ड धारक और उसके परिवार में टीकाकरण कराने वाले सदस्यों का लेखाजोखा अब राशन डीलर तैयार करेंगे।