बरेली: एक ही अस्पताल में दो नवजात बच्चों की मौत, शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे परिजन

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में दो नवजात बच्चों की अचानक मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल पर जमकर हंगामा कटा। काफी देर के हंगामे के बाद परिजन बच्चों का शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। वहीं परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है। …
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में दो नवजात बच्चों की अचानक मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल पर जमकर हंगामा कटा। काफी देर के हंगामे के बाद परिजन बच्चों का शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। वहीं परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है।
फतेहगंज पश्चिमी के गांव मूलपुर का रहने वाले अजय कुमार की पत्नी ने 18 नवंबर को मीरगंज में एक बेटे को जन्म दिया था। जन्म के बाद जब बच्चा रोया नहीं तो मीरगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद जिला अस्पताल से निजी अस्पताल के लिए बच्चे को रेफर कर दिया गया। यहां से डॉ अमित अग्रवाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं दूसरा बच्चा इज्जतनगर के संत नगर कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्ट अर्पिता अंकित सक्सेना का था। अंकित के मुताबिक उनकी साढ़े चार माह की बेटी को बुखार था। इसके बाद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार तक डॉक्टर ने सुधार की बात कही इसके आधे घंटे के बाद ही बेटी की मौत की खबर मिल गई। बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। इसके बाद बच्चों के शव को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें…