बरेली: मॉल प्रबंधकों ने कब्जा ली एलईडी, मारपीट का आरोप

बरेली, अमृत विचार। कार्यक्रमों में एलईडी वॉल स्क्रीन किराए पर लगाने वाले दिव्यांग व्यक्ति ने पीलीभीत बाईपास स्थित मॉल के दो मैनेजरों पर मारपीट, एलईडी कब्जाने व उनका किराया न देने का आरोप लगाया है। बारादरी थाना क्षेत्र के नवादा शेखान निवासी दिव्यांग भीमसेन प्रजापति अपने छोटे भाई रामेंद्र कुमार प्रजापति के साथ गुरुवार को …
बरेली, अमृत विचार। कार्यक्रमों में एलईडी वॉल स्क्रीन किराए पर लगाने वाले दिव्यांग व्यक्ति ने पीलीभीत बाईपास स्थित मॉल के दो मैनेजरों पर मारपीट, एलईडी कब्जाने व उनका किराया न देने का आरोप लगाया है। बारादरी थाना क्षेत्र के नवादा शेखान निवासी दिव्यांग भीमसेन प्रजापति अपने छोटे भाई रामेंद्र कुमार प्रजापति के साथ गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
बताया कि वह और उनका छोटा भाई विवाह व अन्य तरह के समारोह में वॉल स्क्रीन एलईडी किराये पर लगाने का काम करते हैं। अक्टूबर 2018 में मॉल में उन्होंने तीन वॉल स्क्रीन एलईडी 50 हजार रुपये प्रति माह के किराये पर मॉल में लगा दीं। चार माह तक उन्हें किराया मिलता रहा लेकिन उसके बाद किराया बंद हो गया।
मॉल से उन्हें उनकी एलईडी भी वापस नहीं मिली। पुलिस से शिकायत और काफी तकादे के बाद 2019 में मॉल से उन्हें एक एलईडी वापस दी गई लेकिन बकाया दो एलईडी मॉल के मैनेजरों ने रोक लीं। जिनका किराया पिछले तीन साल से बकाया है। आरोप है कि 10 नवंबर 2021 को वह अपने भाई के साथ जब एलईडी वापस लेने मॉल पहुंचे तो दोनों मैनेजर उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए। जान से मारने और सामान वापस न करने की धमकी दी।
पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत इज्जतनगर थाने में की लेकिन स्थानीय पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिली। जिसके बाद भीमसेन और उनके भाई ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर एलईडी और 34 माह का बकाया किराया दिलाने की गुहार लगाई है।