अमरोहा : मां पुष्पावती गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान आज, तैयारियां पूरी

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। हसनपुर तहसील क्षेत्र के मां पुष्पावती गंगा घाट पूठ पर गंगा स्नान का मेला मां गंगा की पहली धार पर लगेगा। विधायक एवं अधिकारियों की तमाम कोशिश के बाद भी जल प्रवाह को बंद नहीं किया जा सका। इसके चलते गंगा की मुख्य धारा के किनारे मेला लगना कैंसल कर दिया गया है। …
अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। हसनपुर तहसील क्षेत्र के मां पुष्पावती गंगा घाट पूठ पर गंगा स्नान का मेला मां गंगा की पहली धार पर लगेगा। विधायक एवं अधिकारियों की तमाम कोशिश के बाद भी जल प्रवाह को बंद नहीं किया जा सका। इसके चलते गंगा की मुख्य धारा के किनारे मेला लगना कैंसल कर दिया गया है।
इस वर्ष पूठ घाट पर गंगा की मुख्य धारा तक पहुंचने के लिए दो छोटी धार को पार करना पड़ रहा है। कार्तिक पूर्णिमा के मेले को सुसज्जित लगाने के लिए शनिवार को विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, एसडीएम अनिल कुमार, सीओ सतीश चंद्र पांडे, तहसीलदार अभय कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने पूठ धाम का निरीक्षण कर ग्रामीणों से वार्ता करके तय किया था कि दोनों छोटी धार को मिट्टी व बोरे आदि डालकर बंद कर दिया जाएगा।
प्रशासन द्वारा हसनपुर नगर पालिका की जेसीबी इस कार्य में लगा दी गईं। ग्रामीण भी मदद में जुट गए। दो दिन की मेहनत के बाद भी धार पूरी तरह नहीं रोकी जा सकीं। काफी मशक्कत के बाद जब गंगा की धार बंद नहीं हो पाई तो प्रशासन द्वारा पहली धार के किनारे ही गंगा स्नान का मेला लगाना निश्चित किया। इसकी खबर लगते ही विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी मंगलवार को मौके पर पहुंच गए।
जिसके बाद यह तय हुआ कि पहली धार में स्नान किया जाएगा। बुधवार को विधि विधान के साथ विधायक एवं अधिकारियों द्वारा मां पुष्पावती गंगा घाट पूठ पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले का मां गंगा का दूध अभिषेक कर शुभारंभ किया जाएगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडे द्वारा बताया गया की मेले स्थल पर पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है जिसके प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमल सिंह को बनाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी की डेढ़ बटालियन रहेगी।