लखनऊ: भवन निर्माण सामग्री में हुई भारी उछाल, इन सामग्रियों पर तीन गुना तक बढ़े दाम

लखनऊ। महंगाई के दौर जहां हर तरफ बढ़ी महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं भवन निर्माण सामग्री पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है। बालू 2 हजार और मौरंग के भाव पांच हजार रुपय प्रति एक हज़ार फीट और चढ़ गयी है। बालू का नया भाव 40,000 और मौरंग 75,000 प्रति एक हजार …
लखनऊ। महंगाई के दौर जहां हर तरफ बढ़ी महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं भवन निर्माण सामग्री पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है। बालू 2 हजार और मौरंग के भाव पांच हजार रुपय प्रति एक हज़ार फीट और चढ़ गयी है।
बालू का नया भाव 40,000 और मौरंग 75,000 प्रति एक हजार घनफीट हो गया है। इतना ही नहीं सिमेंट की प्रति बोरी पर 30 रुपय की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे अब घर बनाना और महंगा हो गया है।
सरिया का भाव 65,000 प्रति टन पहुंच चुका है। बीते महीने आपको बता दें कि मौरंग का ट्रक करीब 55,000 रुपये और बालू 38,000 रुपये प्रति ट्रक थी। कुछ हफ्ते पहले सरिया का भाव 57,000 रुपये प्रति टन था, जो अब बढ़कर 65,000 रुपये है। गिट्टी 55,000 रुपये प्रति ट्रक है। यही नहीं ईंट की चारों कैटेगरी पहले से ही तेज चल रही हैं। दिसंबर माह बाद ईंट और महंगी होने के आसार हैं। सीमेंट के दाम में भी प्रति बोरी 30 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है। हर कैटेगरी में यह अंतर बना हुआ है।
सिमेंट की ताजा रेट लिस्ट
पहले 340 अब 370 प्रिज़म सिमेंट
पहले 360 अब 380 प्रिज़म प्लस
पहले370 अब 400 माईसेम