बरेली: मिनी बाईपास पर कई दिन तक नहीं उठता कूड़ा, दुर्गंध से परेशानी

बरेली, अमृत विचार। मिनी बाईपास पर कई दिनों तक कूड़ा न उठाने जाने से लोग परेशान है। कूड़ेदान खाली न होने से उसमें इकट्ठा कूड़ा बदबू देने लगता है। इससे आसपास के इलाकों में बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। कूड़ा न हटाए जाने से परेशान लोगों ने गुरुवार को नगर निगम के …
बरेली, अमृत विचार। मिनी बाईपास पर कई दिनों तक कूड़ा न उठाने जाने से लोग परेशान है। कूड़ेदान खाली न होने से उसमें इकट्ठा कूड़ा बदबू देने लगता है। इससे आसपास के इलाकों में बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। कूड़ा न हटाए जाने से परेशान लोगों ने गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई न होने से लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है।
गुरुवार को रामपुर रोड मिनी बाईपास पर कूड़ा उठान न होने की समस्या को लेकर समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी से स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि मेन रोड पर खुले में नगर निगम कूड़े की गाड़ियों से कूड़ा डाला जा रहा है। जिसकी वजह से दुर्गंध आ रही है और इससे क्षेत्र में बीमारियां भी फैलने का खतरा बना हुआ है। इस पर नदीम शम्सी ने नगर निगम के अधिकारियों से फोन पर शिकायत की और बताया राहगीरों को दुर्गंध की वजह से आने जाने में दिक्कत हो रही है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने आश्वासन दिया कि 2 दिन में कूड़ा हटवा दिया जाएगा। नदीम शमसी का कहना है कि जनहित के लिए कूड़ा हटाना बहुत आवश्यक है, क्योंकि कूड़ा बीनने छोटे बच्चे आ रहे हैं। मेन रोड पर कूड़ा पड़ा होने से किसी भी वाहन का एक्सीडेंट हो सकता है। अगर जल्द कूड़ा नहीं हटाया गया तो समाज सेवा मंच की ओर से धरना प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम के अधिकारियों पर होगी।
हालांकि नगर निगम ने मिनी बाईपास पर कूड़ा उठान की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए करीब एक करोड़ की लागत से नए कूड़ेदान लगाने की स्वीकृति दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा।