बरेली: किला पुल की टूटी रेलिंग की मरम्मत से राहगीरों को राहत

बरेली, अमृत विचार। किला ओवरब्रिज की टूटी रेलिंग का काम शुरू हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बुधवार को क्षतिग्रस्त रेलिंग को दुरुस्त करने का काम दिनभर चलता रहा। कुछ दिन पहले पुल की रेलिंग टूटकर एक तरफ गिर गई थी। इससे यहां किसी बड़े हादसे का खतरा मंडराने लगा था। …
बरेली, अमृत विचार। किला ओवरब्रिज की टूटी रेलिंग का काम शुरू हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बुधवार को क्षतिग्रस्त रेलिंग को दुरुस्त करने का काम दिनभर चलता रहा। कुछ दिन पहले पुल की रेलिंग टूटकर एक तरफ गिर गई थी। इससे यहां किसी बड़े हादसे का खतरा मंडराने लगा था।
शहर के निकली दिल्ली-लखनऊ हाईवे को जोड़ने वाली सिटी स्टेशन रोड पर किला पुल काफी महत्वपूर्ण है। यहां हर समय वाहनों का आवागमन रहता है। जबकि कुछ दिन पहले इस ओवरब्रिज का कई मीटर हिस्सा टूटकर एक ओर गिर गया था।
इससे इस पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों पर हादसे का खतरा मंडराने लगा था। इसे लेकर कई संगठन के लोगों ने विरोध किया था तथा मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया था।