बरेली: फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, एक दिन में मिले तीन संक्रमित

बरेली: फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, एक दिन में मिले तीन संक्रमित

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पांव पसार सकता है। पिछले दो दिन से मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को भी बेंगलुरू से वापस लौटे युवक की मां और पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही नोएडा से लौटी सनसिटी विहार …

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पांव पसार सकता है। पिछले दो दिन से मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को भी बेंगलुरू से वापस लौटे युवक की मां और पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही नोएडा से लौटी सनसिटी विहार निवासी एक युवती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मची हुई है।

दीपावली के अगले दिन जिले में कोरोना का ग्राफ अपने सबसे निचले स्तर पर था। बीते रविवार को बेंगलुरू से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद एहतियातन परिजनों की एंटीजन जांच कराई गई, जिसमें युवक की पत्नी व मां में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही नोएडा में एक निजी कंपनी में तैनात 30 वर्षीय युवती बीते दिनों दीपावली पर नोएडा से वापस लौटी थी। जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल युवती अभी होम आइसोलेशन में ही है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार युवती के संपर्क में पति, बच्चे, सास, ससुर के साथ ही 20 अन्य लोग संपर्क में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार युवती रविवार को ही परिजनों सहित नोएडा वापस चली गई है। सर्विलांस टीम की ओर से फोन से संपर्क करने पर बताया कि अभी कोई लक्षण नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को करीब दो हजार लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर पांच हो गई है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 44035 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 377 लोगों की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई।

सीमाओं पर जांच न होने से बढ़ा खतरा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की दूसरी लहर के तहत संक्रमितों की संख्या में कमी आने के चलते ही ढील बरती गई। नतीजन जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया। विभाग की ओर से करीब एक माह से टोल प्लाजा, रेलवे जंक्शन, बस अड्डे पर कोरोना की जांच में लापरवाही बरती गई। चूकिं जिले में दोनो की संक्रमित अन्य राज्यों से आए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अगर सीमाओं पर ही दोनों संक्रमितों की स्क्रीनिंग कर जांच की जाती तो सामुदायिक संक्रमण का खतरा लगभग खत्म हो सकता था, लेकिन विभागीय स्तर पर लापरवाही के चलते अब सामुदायिक संक्रमण का खतरा भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों संक्रमितों के संपर्क में लगभग 50 से अधिक लोग आए हैं, जिनको ट्रेस करने का कार्य किया जा रहा है।

वर्जन
जिले में सोमवार को तीन संक्रमित निकले हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सीमाओं पर जांच कराने को लेकर निर्देशित किया गया है। —डा. बलवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

 

 

ताजा समाचार