पीलीभीत: पिता की अंत्येष्टि के लिए लकड़ी खरीदने गए बेटों को बंधक बनाकर पीटने पर चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पीलीभीत: पिता की अंत्येष्टि के लिए लकड़ी खरीदने गए बेटों को बंधक बनाकर पीटने पर चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पीलीभीत, बरखेड़ा,अमृत विचार। पिता की अंत्येष्टि के लिए लकड़ी लेने गए बेटे को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में परिवार की ओर से किए गए हंगामे के बाद पुलिस हरकत में आई। तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, दूसरा …

पीलीभीत, बरखेड़ा,अमृत विचार। पिता की अंत्येष्टि के लिए लकड़ी लेने गए बेटे को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में परिवार की ओर से किए गए हंगामे के बाद पुलिस हरकत में आई। तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, दूसरा पक्ष भी कार्रवाई के लिए आगे आया। थाने में तहरीर देकर खुद के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर पट्टी में हुई थी। गांव के ही अवधेश कुमार के पिता सुरेंद्र कुमार का निधन हो गया। परिवार के सदस्य लकड़ी लाने के लिए एक टाल गए थे। आरोप था कि उन्हें बंधक बनाकर टाल मालिक ने मारपीट की। लूटपाट के भी आरोप लगाए थे। पुलिस ने जांच के नाम पर मामला टाला तो गुस्साए परिजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था।

बमुश्किल सीओ के पहुंचने के बाद परिवार वाले मान गए थे। देर रात इस मामले में बरखेड़ा पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर बंधक बनाकर मारपीट और धमकाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की। इसमें शशि पांडेय उर्फ लल्लू, अंकित कुमार, दिनेश कुमार और अभय पांडेय को नामजद किया।

उधर, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट समेत अन्य आरोप लगाए हैं। इस पर जांच पड़ताल चल रही है। एसएसआई बालक राम ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रकरण की जांच करा रहे हैं। निष्पक्ष एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े-

बेंगलुरू की ‘अल्पाइन गर्ल’ ने कश्मीर में ऊंचाई पर स्थित 50 झीलों तक चढ़ाई का बनाया रिकॉर्ड

ताजा समाचार