ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट: सेल्टा विगो ने बार्सीलोना को ड्रॉ पर रोका

ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट: सेल्टा विगो ने बार्सीलोना को ड्रॉ पर रोका

बार्सीलोना। बार्सीलोना को मध्यांतर तक तीन गोल की बढ़त बनाने के बावजूद शनिवार को यहां ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में सेल्टा विगो ने 3-3 से ड्रॉ पर रोका दिया। बार्सीलोना के इस प्रदर्शन से भावी कोच जावी हर्नांडेज काफी निराश होंगे। कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन के मार्गदर्शन में खेल रही बार्सीलोना ने पहले हाफ में …

बार्सीलोना। बार्सीलोना को मध्यांतर तक तीन गोल की बढ़त बनाने के बावजूद शनिवार को यहां ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में सेल्टा विगो ने 3-3 से ड्रॉ पर रोका दिया। बार्सीलोना के इस प्रदर्शन से भावी कोच जावी हर्नांडेज काफी निराश होंगे। कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन के मार्गदर्शन में खेल रही बार्सीलोना ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।

टीम की ओर से अंसु फाती (पांचवें मिनट), सर्जियो बासक्वेट्स (18वें मिनट) और मेम्फिस डेपाय (34वें मिनट) ने गोल दागे। लेकिन फाती और निको गोंजालेज को चोट और इयागो एस्पास की अगुआई में सेल्टा विगो की शानदार वापसी से बार्सीलोना की टीम जीत से महरूम रह गई।

एस्पास (52वें मिनट और 90 प्लस छह मिनट) ने दो जबकि नोलितो (74वें मिनट) ने एक गोल दागकर सेल्टा विगो को अंक दिलाए। रीयाल मैड्रिड ने रेयो वालेकानो को 2-1 से हराकर शीर्ष अपनी दो अंक की बढ़त हासिल कर ली। मैड्रिड के 27 अंक हैं और उसने दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल सासीदाद पर दो जबकि नौवें स्थान पर चल रहे बार्सीलोना पर 10 अंक की बढ़त बना रखी है।

एक अन्य मुकाबले में जोसेलु मातो के दो गोल की बदौलत अलावेस ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अंतिम स्थान पर चल रहे लेवांते को 2-1 से हराया।

यह भी पढ़े-

भारतीय गोल्फर त्वेसा ने सउदी लेडीज इंटरनेशनल में नौवें स्थान पर बनाई जगह

ताजा समाचार

जो IAS अफसर अपनी संपत्ति का नहीं बताएगा ब्यौरा, जानिए उनके साथ क्या होगा?
दिल्ली: जामा मस्जिद में लोगों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की ईद की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद
आज वसूली का अंतिम दिन, अभी 20 फीसदी लक्ष्य बाकी; Kanpur Nagar Nigam ने ढाई करोड़ और जलकल ने इतने रुपये वसूले
कानपुर में सोशल मीडिया से प्यार, परिजनाें की मौजूदगी में मंदिर में की शादी: पीड़िता बोली- ससुरालीजनों ने दहेज के लिए पीटकर घर से निकाला...
कानपुर में कार का शीशा तोड़ा...हंगामा, परेड इलाका बना छावनी; अतिसंवेदनशील इलाके में माहौल बिगड़ते बचा
अयोध्या: 18 वर्षीय युवक का कमरे में मिला शव, फर्श पर फैला था खून ही खून, हत्या की आशंका