शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में कैबिनेट मंत्री को नहीं मिली बैठने की जगह तो विफरे

शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में कैबिनेट मंत्री को नहीं मिली बैठने की जगह तो विफरे

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज में किसी परिचित का हाल जानने गए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को गुस्सा उस समय फूट गया, जब उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिली। मौके पर मेडिकल कॉलेज का कोई अधिकारी तक नहीं पहुंचा। मौजूद कर्मचारी को कैबिनेट मंत्री ने खूब खरी खोटी सुनाई। कर्मचारी ने मंत्री के …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज में किसी परिचित का हाल जानने गए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को गुस्सा उस समय फूट गया, जब उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिली। मौके पर मेडिकल कॉलेज का कोई अधिकारी तक नहीं पहुंचा। मौजूद कर्मचारी को कैबिनेट मंत्री ने खूब खरी खोटी सुनाई। कर्मचारी ने मंत्री के गुस्से को भांपकर प्राचार्य ऑफिस के कमरे का ताला तोड़ा, तब जाकर मंत्री शांत हुए।

हुआ यह कि दिवाली पर अधिकांश स्टाफ छुट्टी पर थी। देर शाम कैबिनेट मंत्री एक परिचित का हालचाल लेने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब प्राचार्य आफिस का ताला नहीं खुला। दरअसल सुरेश खन्ना थोड़ी देर के लिए ‌प्राचार्य आफिस में बैठना चाहते थे। प्राचार्य ऑफिस की चाबी जिस कर्मचारी के पास रहती है, उसे तलाश करने पर पता लगा कि वह छुट्टी पर है।

इस बीच काफी समय बीत गया तो मंत्री खफा होने लगे। उन्होंने मौजूद कर्मचारी की जमकर फटकार लगाई। मंत्री के गुस्से को भांप स्टाफ ने हथौड़े से ताला तोड़ा। हालांकि तब तक सुरेश खन्ना पैथोलॉजी विभाग में चले गए थे। सीएमएस डॉ. एयूपी सिन्हा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मरीज से मिलने आए थे। अवकाश होने के कारण ताला पड़ा हुआ था। स्टाफ भी छुट्टी पर था। इसी वजह से ताला खोलने में दिक्कत हुई। हालांकि बाद में चाभी मिल गई थी।

ताजा समाचार

Hamirpur में हादसे में दरोगा, दो सिपाहियों के साथ 8 लोग गंभीर घायल: अगवा की गई किशोरी को मौदहा से बरामद कर लौट रही थी कानपुर देहात की पुलिस
'चलिए जी, कश्मीर चलें'... अभिनेता अतुल कुलकर्णी पहुंचे पहलगाम, लोगों से भी जाने की अपील
बाराबंकी : मॉडल रोड के रूप में विकसित होगी जेनेस्मा रोड, निर्माण के लिये 5 करोड़ 47 लाख रुपये हुए जारी
कानपुर देहात में शराब तस्करी समेत अन्य मामले में फरार 50 हजार का इनामी गिरफ्तार: STF के पकड़े जाने के डर से नाम बदलकर रह रहा था...
ईरानी बंदरगाह पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 800 से अधिक लोग घायल
कांग्रेस अब भी आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षण दे रही: अय्यर पर भाजपा का पलटवार