डिवाइडर से टकराकर दूसरी कार पर गिरी डॉक्टर की गाड़ी, 5 लोग घायल

डिवाइडर से टकराकर दूसरी कार पर गिरी डॉक्टर की गाड़ी, 5 लोग घायल

मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार सुबह मझोला थानाक्षेत्र में जीरो प्वाइंट पर हादसा हो गया। इसमें गाजियाबाद के एक ही परिवार के चार सदस्य और मेडिकल छात्रा समेत पांच लोग घायल हो गए। मेडिकल छात्रा के पिता डीएम के दोस्त हैं। इसलिए हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को हाल-चाल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार सुबह मझोला थानाक्षेत्र में जीरो प्वाइंट पर हादसा हो गया। इसमें गाजियाबाद के एक ही परिवार के चार सदस्य और मेडिकल छात्रा समेत पांच लोग घायल हो गए। मेडिकल छात्रा के पिता डीएम के दोस्त हैं। इसलिए हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को हाल-चाल जाना। बाद में गंभीर रूप से घायल गाजियाबाद के परिवार को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया।

इस घटना से काफी देर तक जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही। घायल छात्रा उपचार जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है। एसएचओ मझोला जीत सिंह ने बताया कि घायल पुष्पा पटवाल की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मझोला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी 53 वर्षीय भुवन सिंह पटवाल प्राइवेट नौकरी करते हैं। शनिवार को भाई दूज मनाने के लिए वह पत्नी पुष्पा पटवाल, बेटी ईशा पटवाल और बेटे विनय पटवाल के साथ हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित ससुराल जा रहे थे। उधर लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी मेडिकल की छात्रा प्रज्ञा मिश्रा अपनी कार से हापुड़ स्थित मेडिकल कॉलेज जा रही थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों कार मझोला थानाक्षेत्र में जीरो प्वाइंट के पास आमने-सामने से गुजर रही थीं।

प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि इस दौरान अचानक उनकी कार में आग लग गई और उसका बोनट खुल गया। इससे वह हड़बड़ा गईं और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर कलाबाजी खाती हुई सामने से आ रही वीएस भुवन सिंह पटवाल की कार की छत पर जा गिरी। इस हादसे में भुवन सिंह पटवाल, उनकी पत्नी, बेटी व बेटा तथा दूसरी कार में सवार प्रज्ञा मिश्रा घायल हो गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। इस बीच जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। बताया जाता है कि प्रज्ञा मिश्रा के पिता वरुण कुमार मिश्रा उनके दोस्त हैं।

डीएम के जिला अस्पताल पहुंचते ही पूरा स्टाफ अलर्ट हो गया और घायलों के इलाज में फुर्ती से जुट गए। हादसे में भुवन सिंह पटवाल के दोनों पैरों और हाथों में फ्रेक्चर हो गया। उनकी बेटी और बेटे के सिर में गंभीर चोटें लगीं। जबकि पत्नी का चेहरा चोटिल हो गया। दूसरी और प्रज्ञा मिश्रा के सीने व शरीर के अन्य हिस्सों में गुम चोटें लगी हैं। प्रज्ञा का जिला अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है। जबकि घायल भुवन सिंह पटवाल और उनके परिजनों को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया। मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।