बरेली: रोडवेज ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए रूट पर उतारीं बसें

बरेली, अमृत विचार। पुराने रोडवेज और सेटेलाइट बस अड्डा पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। दिवाली पर घर जाने के लिहाज से लोग निकले तो कई दिन से खाली चल रही बसें मंगलवार को ठसाठस भरी नजर आईं। वहीं यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज ने अपनी 650 बसों को रूट पर उतार दिया …
बरेली, अमृत विचार। पुराने रोडवेज और सेटेलाइट बस अड्डा पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। दिवाली पर घर जाने के लिहाज से लोग निकले तो कई दिन से खाली चल रही बसें मंगलवार को ठसाठस भरी नजर आईं। वहीं यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज ने अपनी 650 बसों को रूट पर उतार दिया है। सेटेलाइट बस स्टैंड और पुराना रोडवेज स्टेशन पर बस में सीट पाने के लिए लोग मारामारी करते नजर आए।
दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों पर लोगों को घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। हर रूट पर यात्रियों को रोडवेज बस मिल सके इसके लिए बरेली परिक्षेत्र की 650 बसों को रूटों पर उतार दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 11 नवंबर तक अतिरिक्त बस सेवा का संचालन किया जाएगा। आगरा-लखनऊ, कानपुर, इटावा, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हल्द्वानी, पीलीभीत, बदायूं, दिल्ली, टनकपुर, अलीगढ़, मथुरा, हरिद्वार, देहरादून, रूट पर हर घंटे पर बसें मिलेंगी।
मंगलवार को शहर के दोनों बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। लोग बसों में सीट के लिए मारामारी करते हुए नजर आए। सबसे अधिक दिल्ली और उत्तारखंड के रूट पर जाने वाले यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। जिसके चलते दिल्ली और उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा होने के चलते इस रूट पर अतिरिक्त बसें भेजनी पड़ीं।
त्योहार सीजन को देखते हुए चारों डिपो की अधिकांश बसें सड़कों पर उतार दी गई है। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। हर रूट पर बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। -आरके त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज