बरेली: सिविल लाइंस में घंटों बिजली गुल, व्यापारी परेशान

बरेली: सिविल लाइंस में घंटों बिजली गुल, व्यापारी परेशान

बरेली, अमृत विचार। धनतेरस से एक दिन पहले सिविल लाइंस में बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए। दोपहर के बाद बिजली गुल होने से व्यापारी समेत पॉश इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रात में करीब 8 बजे के बाद बिजली का फाल्ट ठीक होने के बाद क्षेत्र में …

बरेली, अमृत विचार। धनतेरस से एक दिन पहले सिविल लाइंस में बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए। दोपहर के बाद बिजली गुल होने से व्यापारी समेत पॉश इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रात में करीब 8 बजे के बाद बिजली का फाल्ट ठीक होने के बाद क्षेत्र में बिजली की सप्लाई शुरू की गई।

शासन द्वारा त्योहारी सीजन में 24 घंटे बिजली देने के दावे भरपूर मात्रा में उपकरण न होने से हवा हवाई साबित हो रहे हैं। शहर के सिविल लाइंस बिजली घर पर सोमवार की दोपहर से बिजली का संकट गहरा गया। एसडीओ सिविल लाइंस ने बताया बिजली घर पर बसवॉर टूटकर गिर गई थी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में बिजली गुल होने से बिजली का संकट गहरा गया।

वहीं खरीददारी के समय दुकानों पर बिजली न पहुंचने से व्यापारियों को भी दिक्कतें हुईं। बताया जा रहा है कि बसवॉर टूटकर गिर जाने से 132 केवी पर फाल्ट होने से अन्य बिजलीघरो में भी दिक्क्त आई। जिससे देर रात तक कई इलाकों में ट्रिपिंग होने से लोग परेशान रहे। शहर अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि फाल्ट होने से बिजली का कटौती की गई थी। टीम को मौके पर भेजकर फाल्ट को ठीक करा दिया गया था।

भरपूर बिजली आपूर्ति के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम
दिवाली में लोग अपने घरों और दुकानों में झालर लगाते हैं। इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। पर्व में शहर से लेकर गांव रोशन हो इसके लिए बिजली विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। शहर अधीक्षण अभिंयता विकास सिंघल ने बताया कि दिवाली में शहर से लेकर गांव रोशन होगा। निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। लोगों को किसी भी तरह की समस्या होने पर वे 0581-2421333 पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत मिलते ही उनकी समस्या दूर की जाएगी।

2 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक 24 घंटे बिजली कंट्रोल रुम पर कर्मचारियों को तैनात रखा जाएगा। वहीं देहात अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम काटजू मार्ग पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें अलग-अलग कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

ताजा समाचार

Kanpur: कन्वेंशन सेंटर की संस्था के चयन को बनी कमेटी, आरएफपी का करेगी परीक्षण, ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए जारी होंगे टेंडर
मुरादाबाद: पति को ड्यूटी से आने में हो जाती थी देर...नाराज पत्नी ने पी लिया जहर !
बदायूं: निजी स्कूलों की मनमानी पर डीएम सख्त, बच्चों की परिवहन सुविधा न देने पर नोटिस जारी
नहीं रहे ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस, लंबी बीमारी के बाद 88 साल की उम्र में निधन
BCCI Central Contract 2025: बीसीसीआई ने जारी की केंद्रीय अनुबंध की सूची, श्रेयस और किशन की हुई वापसी, कई चौंकान वाले नाम भी शामिल
शाहजहांपुर: मच्छरों का बढ़ता प्रकोप, नगर निगम की फागिंग व्यवस्था ठप