पीलीभीत: वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर कर सकेंगे पंजीकरण और त्रुटि सुधार

पीलीभीत, अमृत विचार। निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक नवंबर से शुरू हो गया। इसके तहत नए मतदाताओं को जोड़ने और त्रुटि सुधार पर काम किया जाएगा। चुनाव आयोग इस बार ऑनलाइन तरीका अपनाने पर जोर दे रहा है। बूथों और डाेर टू डोर सर्वे के साथ ही मतदाता की सहूलियत के लिए …
पीलीभीत, अमृत विचार। निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक नवंबर से शुरू हो गया। इसके तहत नए मतदाताओं को जोड़ने और त्रुटि सुधार पर काम किया जाएगा। चुनाव आयोग इस बार ऑनलाइन तरीका अपनाने पर जोर दे रहा है। बूथों और डाेर टू डोर सर्वे के साथ ही मतदाता की सहूलियत के लिए वोटर हेल्पलाइन एप जारी कर दिया गया। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद मतदाता पंजीकरण, शिफ्टिंग के साथ ही त्रुटियों का भी सुधार किया जा सकेगा। कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) पुलकित खरे ने प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम से जुड़ी अहम जानकारी दी।
गांधी सभागार में सोमवार दोपहर एक बजे हुई प्रेसवार्ता में डीएम ने बताया कि एक नवंबर को एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का प्रकाश, 20 नवंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। सात, तेरह, इक्कीस और सत्ताईस नवंबर को विशेष अभियान चलाकर बीएलओ मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। बीस दिसंबर के दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर पांच जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नए मतदाताओं को शामिल किया जाएगा। सभी से वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड करने की अपील की गई। इसमें जाकर मतदाता खुद ही वोटर लिस्ट की त्रुटि का सुधार, पंजीकरण और विधानसभा क्षेत्र बदलने पर उसमें अपना नाम शामिल कर सकेगा।
दिव्यांग कमल शर्मा बनाए ब्रांड एंबेसडर
जनपद में 22 हजार दिव्यांग मतदाता है। मतदाता प्रतिशत बढ़ाने को जागरूकता कार्यक्रम के लिए बरहा गांव निवासी पीलीभीत के होनहार युवा दिव्यांग कमल शर्मा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता खुद को कमजोर न समझे। चुनाव आयोग की ओर से उन्हें तमाम सहूलियत दी गई है। वह मतदान के दिन जरूर बूथ पर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग करें।
फेसबुक और ट्विटर पेज भी लौंच
स्वीप पीलीभीत ऑन फेसबुक और ट्विटर के नाम से दो पेज भी प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर बनाए गए हैं। इन पर निर्वाचक नामावलियों से जुड़ी हर गतिविधि अपडेट की जाएगी। चुनाव आयोग के आदेश भी इसमें अपलोड होंगे, ताकि लोगों तक जानकारी पहुंच सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से इस पेज से जुड़ने की अपील की।
जनपद में हुए 1632 बूथ
इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्र और बूथ की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अब चार विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक कुल 1409374 मतदाता हैं, जिसमें 651869 महिला वोटर और 63 तृतीय लिंग के वोटर हैं। 969 मतदान केंद्र हो गए हैं और बूथों की संख्या बढ़कर 1632 हो गई है।
वैक्सीन की डबल डोज जरूर कराएं
मतदान के दौरान इस बार कोविड प्रोटोकॉल के पालन को लेकर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, बएलए, अभ्यर्थी, पोलिंग एजेंट, काउंटिंग एजेंट, निर्वाचन अभिकर्ता समेत सभी से वैक्सीन की डबल डोज लगवाने की अपील की गई है। साथ ही अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।
वर्तमान में महिला-पुरुष और तृतीय श्रेणी के वोटरों की संख्या
विधानसभा- पुरुष मतदाता महिला मतदाता तृतीय श्रेणी के मतदाता
पीलीभीत- 197014 170621 24
बरखेड़ा – 168650 146332 09
पूरनपुर – 202277 175513 20
बीसलपुर – 189501 159403 10