बरेली: लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियां भी 40 फीसदी महंगी

बरेली: लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियां भी 40 फीसदी महंगी

बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर लक्ष्मी, गणेश की पूजा का विधान है। लोग घरों में माता लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां लाकर सुख, समृद्धि की कामना करते हैं। ऐसे में रविवार को कुतुबखाना, शहामतगंज में मूर्तियों का अस्थायी बाजार सज गया। इस बार मूर्तियां 40 फीसदी महंगी हो गई हैं। सबसे ज्यादा छोटे लक्ष्मी-गणेश की …

बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर लक्ष्मी, गणेश की पूजा का विधान है। लोग घरों में माता लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां लाकर सुख, समृद्धि की कामना करते हैं। ऐसे में रविवार को कुतुबखाना, शहामतगंज में मूर्तियों का अस्थायी बाजार सज गया। इस बार मूर्तियां 40 फीसदी महंगी हो गई हैं। सबसे ज्यादा छोटे लक्ष्मी-गणेश की मांग होती है। इसलिए इन्हीं मूर्तियों के दाम ज्यादा हैं।

मूर्ति विक्रेताओं के मुताबिक, जो मूर्ति पहले 60 रुपये में मिलती थी, वह अब 100 रुपये में मिल रही है। कई दुकानदारों ने बताया कि रविवार को पहले दिन हमने दुकान लगाई। आज ही से ग्राहक आने लगे। इस बार विक्रेता कोलकाता, आगरा और मेरठ से मूर्तियां खरीदकर लाए हैं जो ग्राहकों को पसंद आ रही हैं। दुकानदारों ने बताया कि उनके पास 30 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की मूर्तियां उपलब्ध हैं।

इस बार अच्छी बिक्री हो रही
आज पहले दिन दुकान लगाई। वैसे मैं पिछले 20 सालों से त्योहार पर मूर्ति बेचता हूं। इस बार प्रत्येक साल से अच्छी बाजार रहने की उम्मीद है। -सुनील, मूर्ति विक्रेता

शहर में कोरोना खत्म हो गया है। हम आगरा, मेरठ आदि जगह से मूर्ति खरीदकर लाए हैं जो ग्राहकों को पंसद आ रही है। -मुकुल प्रजापति, मूर्ति विक्रेता

मिट्टी की बनी मूर्तियां लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस बार बाजार की स्थिति देखकर लग रहा है कि मूर्तियों की अच्छी बिक्री होगी। -दिलीप कुमार, मूर्ति विक्रेता