नैनीताल: दिवाली को लेकर जिले में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नैनीताल, अमृत विचार। दीपावली पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। जिलाधिकारी ने नैनीताल में उप जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल, भवाली व भीमताल में उप जिला मजिस्ट्रेट धारी, हल्द्वानी में (नगर क्षेत्र) नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, हल्द्वानी (ग्रामीण क्षेत्र) उप जिला मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, लालकुआं में तहसीलदार …
नैनीताल, अमृत विचार। दीपावली पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। जिलाधिकारी ने नैनीताल में उप जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल, भवाली व भीमताल में उप जिला मजिस्ट्रेट धारी, हल्द्वानी में (नगर क्षेत्र) नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, हल्द्वानी (ग्रामीण क्षेत्र) उप जिला मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, लालकुआं में तहसीलदार हल्द्वानी, कालाढूंगी में उप जिला मजिस्ट्रेट कालाढूंगी, रामनगर में उप जिला मजिस्ट्रेट रामनगर, कोश्या कुटोली में उप जिला मजिस्ट्रेट कोश्या कुटोली, धारी/खनस्यूं में तहसीलदार धारी तथा बेतालघाट में तहसीलदार बेतालघाट को मजिस्ट्रेट तैनात किया।
डीएम ने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे तथा सावधानी के साथ स्थिति का मूल्यांकन करते हुए पुलिस अधिकारियों से भी सामंजस्य बनाए रखेंगे।
इस संबंध में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत एक बैठक आयोजित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि कही भी इन त्योहारों के मनाए जाते समय विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना न रहे और यह त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जा सके।
दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी एंव विस्फोटक पदार्थो के परिवहन सम्भरण तथा बिक्री के संबंध में प्रभावी प्रतिबन्धों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें तांकि आतिशबाजी एवं विस्फोटक पदार्थो का दुरूपयोग न किया जा सके तथा किसी असामाजिक तत्व द्वारा की गई शरारतों से भी कोई भयावह स्थिति उत्पन्न न होने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि क्षेत्र में उपलब्ध फायर बिग्रेड (अग्निशमन वाहन एवं यंत्र) पूर्णरूप से कार्यशील स्थिति में हैं और यह भी अग्रिम जांच कर ली जाय कि हाईड्रेंट भी कार्य कर रहे हैं।