आर्यन खान की लीगल टीम ने जारी किया बयान, इन शर्तों पर मिली स्टार किड को जमानत

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को कल बाम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल चुकी है। लगातार तीन दिन की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कल स्टार किड को बेल दे दी है। इसके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल चुकी है। किंग खान से लेकर उनके फैंस …

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को कल बाम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल चुकी है। लगातार तीन दिन की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कल स्टार किड को बेल दे दी है। इसके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल चुकी है। किंग खान से लेकर उनके फैंस तक सभी अब बस आर्यन खान के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं।

आर्यन खान की लीगल टीम ने बयान जारी करते हुए कहा कि आर्यन को जब गिरफ्तार किया गया था तो उनके पास से कोई सबूत नहीं मिला था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्टार किड ने ड्रग्स का सेवन भी नहीं किया था। अभी भी उनके पास से कुछ नहीं मिला है। जस्टिस नितिन साम्ब्रे और हम सभी मिलकर भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमारी प्रार्थनाएं सुनीं और आर्यन को बेल मिल सकी। सत्यमेव जयते…

इन शर्तों पर मिली जमानत

  • आर्यन खान को कोर्ट के सामने पासपोर्ट सरेंडर करना होगा।
  • कोर्ट की इजाजत के बिना और एनसीबी को बिना बताए आर्यन देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।
  • उन्हें किसी दूसरे आरोपी से किसी तरह से संपर्क नहीं करना होगा।
  • कोर्ट में विचारधीन मामले पर किसी भी तरह का बयान ना दें आर्यन खान।