हरदोई: जिले में मेले का आयोजन, पहलवानों का परिचय कराकर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

हरदोई। नगर पंचायत कुरसठ में सोमवार को मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बृजेश कुमार वर्मा ‘टिल्लू भैय्या’ ने पहलवानों का परिचय कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बदलते समय में लोग अपनी विरासत को भूलते जा रहे हैं। दंगल और कुश्ती भी भारतीय संस्कृत की विरासत है। इस को आगे …
हरदोई। नगर पंचायत कुरसठ में सोमवार को मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बृजेश कुमार वर्मा ‘टिल्लू भैय्या’ ने पहलवानों का परिचय कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बदलते समय में लोग अपनी विरासत को भूलते जा रहे हैं। दंगल और कुश्ती भी भारतीय संस्कृत की विरासत है। इस को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों का होना बहुत जरूरी है।
प्रसिद्ध दंगल में जिले से ही नहीं बल्कि समीपवर्ती जिलों के पहलवानों ने कुश्ती लिखाकर दांवपेज आजमाए। अखाड़े में उतरे पहलवानों ने कार्यक्रम को रोचक बना दिया। कार्यक्रम का आयोजन कृष्ण कुमार पाण्डेय ने कराया। मुख्य अतिथि ने पहलवानों को ग्यारह हजार इनाम दिए। रेफरी श्रीपाल कुश्ती के निर्णायक रहे। अखाड़े में उतरे पहलवानों की जोड़ी प्रवीण कुमार, रामनगर सत्यम, पटेल नगर, फैयाज अली,राम नगर, कुलदीप, भौंरा,श्यामा कन्नौज, शैलेन्द्र विल्हौर,मुस्ताक बगरमऊ,रितिक दारा सहित पहलवानों के बीच मुकाबला हुआ। दंगल कुश्ती के शौकीनों ने पहलवानों का जमकर उत्साह वर्धन किया।