हरदोई: जिले में मेले का आयोजन, पहलवानों का परिचय कराकर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

हरदोई: जिले में मेले का आयोजन, पहलवानों का परिचय कराकर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

हरदोई। नगर पंचायत कुरसठ में सोमवार को मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बृजेश कुमार वर्मा ‘टिल्लू भैय्या’ ने पहलवानों का परिचय कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बदलते समय में लोग अपनी विरासत को भूलते जा रहे हैं। दंगल और कुश्ती भी भारतीय संस्कृत की विरासत है। इस को आगे …

हरदोई। नगर पंचायत कुरसठ में सोमवार को मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बृजेश कुमार वर्मा ‘टिल्लू भैय्या’ ने पहलवानों का परिचय कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बदलते समय में लोग अपनी विरासत को भूलते जा रहे हैं। दंगल और कुश्ती भी भारतीय संस्कृत की विरासत है। इस को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों का होना बहुत जरूरी है।

प्रसिद्ध दंगल में जिले से ही नहीं बल्कि समीपवर्ती जिलों के पहलवानों ने कुश्ती लिखाकर दांवपेज आजमाए। अखाड़े में उतरे पहलवानों ने कार्यक्रम को रोचक बना दिया। कार्यक्रम का आयोजन कृष्ण कुमार पाण्डेय ने कराया। मुख्य अतिथि ने पहलवानों को ग्यारह हजार इनाम दिए। रेफरी श्रीपाल कुश्ती के निर्णायक रहे। अखाड़े में उतरे पहलवानों की जोड़ी प्रवीण कुमार, रामनगर सत्यम, पटेल नगर, फैयाज अली,राम नगर, कुलदीप, भौंरा,श्यामा कन्नौज, शैलेन्द्र विल्हौर,मुस्ताक बगरमऊ,रितिक दारा सहित पहलवानों के बीच मुकाबला हुआ। दंगल कुश्ती के शौकीनों ने पहलवानों का जमकर उत्साह वर्धन किया।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर
एशियाई खेलों के पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल विश्व मुक्केबाजी कप में भारतीय टीम की करेंगे अगुवाई 
कानपुर से उड़ानें बढ़ाने के लिए एयरलाइंस को बुलाया; नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो के साथ एयर इंडिया से भी साधा संपर्क