बरेली: दरोगा ने कार्रवाई के नाम पर वादी से लिए 25 हजार रुपए

बरेली, अमृत विचार। नर्सिंग की छात्रा को लंबे समय से युवक परेशान कर रहा था। वह उसके फोटो वायरल करने की धमकी देता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद विवेचक ने आरोपी की गिरफ्तारी की बात कहते हुए पीड़िता से 25 हजार रुपये भी ले …
बरेली, अमृत विचार। नर्सिंग की छात्रा को लंबे समय से युवक परेशान कर रहा था। वह उसके फोटो वायरल करने की धमकी देता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद विवेचक ने आरोपी की गिरफ्तारी की बात कहते हुए पीड़िता से 25 हजार रुपये भी ले लिए। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस आफिस में की है।
फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली छात्रा बरेली के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। उसने बताया की बीते पांच साल से उसके घर में पहचान का युवक आशीष आया करता था। वह उसके साथ छेड़खानी करता था। उसने उस समय उसके कुछ फोटो खींच लिए थे। इसके बाद वह उसे फोटो वायरल करने की बात कहकर परेशान कर रहा था।
छात्रा की शिकायत पर एसएसपी ने फतेहगंज पश्चिमी में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद विवेचक ने आरोपी पर कार्रवाई की बात कहते हुए छात्रा के परिवार से 25 हजार रुपये ले लिए। अब वह आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस ऑफिस में की है।
दरोगा पर लगे आरोपों की जांच कराई जा रही है। यदि उस पर लगे आरोप सहीं पाए गए तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। –रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी