रायबरेली: सड़क निर्माण को लेकर अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में चल रहा धरना

रायबरेली: सड़क निर्माण को लेकर अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में चल रहा धरना

रायबरेली। सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी बाबा का धरना चल रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों का समर्थन मौके पर दिखाई पड़ा। वहीं अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने गांधीगिरी कर सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में भरे पानी में कागज की नाव चला कर अपना विरोध व्यक्त किया। बताते चले की बुधवार …

रायबरेली। सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी बाबा का धरना चल रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों का समर्थन मौके पर दिखाई पड़ा। वहीं अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने गांधीगिरी कर सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में भरे पानी में कागज की नाव चला कर अपना विरोध व्यक्त किया।

बताते चले की बुधवार को जर्जर हो चुके महराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग और सिकंदरपुर से मऊ रोड निर्माण की मांग को लेकर पूरे सुखई तिराहे पर सैकड़ो की संख्या में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रामकेवल उर्फ अनशनकारी बाबा द्वारा पहले दिन पैदल मार्च तो वहीं दूसरे दिन सड़क के गड्ढों में कागज क़ी नाव चला सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान की हवा निकाल दी।

अनशनकारी बाबा ने कहा की जब तक सड़क निर्माण का स्टीमेंट पास नहीं हो जाता तब तक वह इस लड़ाई को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गड्ढा मुक्त अभियान को लेकर करोड़ों रुपए वाहवाही में लुटा रही लेकिन इस सड़क के निर्माण में क्यों देर की जा रही। इस दौरान जन सरोकार के इस मुद्दे पर अनशनकारी बाबा को जनता का समर्थन दूसरे दिन भी मिलता दिखाई पड़ रहा। बुधवार की देर शाम एसडीएम सविता यादव और एक्सईएन डीके कुरील द्वारा धरना स्थल पहुंच प्रदर्शनकारियों से बात की लेकिन सड़क निर्माण को लेकर सिर्फ आश्वासन की घुट्टी देने के चलते वार्ता असफल रही।