मिडलैंड हॉस्पिटल की करतूत आई सामने, नवजात की मौत के बाद भी परिजनों से ऐंठे लाखों रुपए

मिडलैंड हॉस्पिटल की करतूत आई सामने, नवजात की मौत के बाद भी परिजनों से ऐंठे लाखों रुपए

लखनऊ। निजी अस्पतालों में लापरवाही और धन उगाही करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की कोई सख्ती नहीं बरतते हैं। यहीं वजह है कि इनका धंधा इसी तरह लगातार जारी रहता है। इसी बीच एक ताजा मामला महानगर थाना क्षेत्र स्थित मिडलैंड …

लखनऊ। निजी अस्पतालों में लापरवाही और धन उगाही करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की कोई सख्ती नहीं बरतते हैं। यहीं वजह है कि इनका धंधा इसी तरह लगातार जारी रहता है। इसी बीच एक ताजा मामला महानगर थाना क्षेत्र स्थित मिडलैंड हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर का प्रकाश में आया है।  जहां पर 2 दिन पहले जन्मे एक नवजात को इलाज के लिए भर्ती किया गया। आरोप है कि बच्चे की मौत होने के बाद भी वेंटिलेटर के नाम पर पीड़ित से करीब एक लाख रुपए वसूले, लेकिन बच्चे की मौत हो गई।

कार्रवाई की मांग पर डटे परिजन

मौत के बाद परिजन नवजात शव घर ले गए ,लेकिन जब शव खोला तो वह दंग रह गए। नवजात का शरीर पूरी तरह से झुलसा हुआ  था। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और नवजात का शव लेकर अस्पताल परिसर पहुंच गए। जहां पर परिजन शव लेकर प्रदर्शन करने लगे। मामला बढ़ता देख मौके पर महानगर पुलिस भी पहुंच गई। आरोप है कि पुलिस मामला शांत करने का पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनाने लगी। पीड़ित ने अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी है। परिजन कार्रवाई की मांग पर अस्पताल परिसर में ही डटे हैं।

1 दिन 7 घंटे में वसूले 1 लाख रुपए

महानगर निवासी पीड़ित विपिन सिंह ने बताया कि मेरे बच्चे की पहले ही मौत हो गई थी, लेकिन अस्पताल के किसी डॉक्टर ने हमें नहीं बताया। लगातार इलाज के नाम पर पैसा ऐंठते रहे। मेरे बच्चे की बॉडी पूरी तरह से जली हुई है। पुलिसकर्मी मुझ पर ही दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने दूसरे डॉक्टर से कंसल्ट करने की सलाह दी। पीड़ित पिता ने कहा कि फातिमा अस्पताल के सीनियर डॉक्टर से कंसल्ट करने के बाद उन्होंने कहा कि अगर बच्चा वेंटिलेटर पर रखा जाता है तो उसे हर डेढ़ 2 घंटे में अलटना-पलटना रहता है। ताकि बच्चे के शरीर पर दबाव ना पड़े, निशान ना पड़े। डॉक्टर ने यह भी बताया कि 2 दिन के बच्चे की स्किन काफी नाजुक होती है। 1 दिन 7 घंटे में अस्पताल ने करीब एक लाख रुपये लिए है।