भारत में कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटों में 14,146 नए केस

भारत में कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटों में 14,146 नए केस

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के मामलों में कमी आने लगी है। पिछले 24 घंटों में 14,146 नए मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,67,719 हो गई। पिछले एक दिन में 144 मरीजों की जान गई है। जिससे मृतकों की संख्या 4,52,124  पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ …

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के मामलों में कमी आने लगी है। पिछले 24 घंटों में 14,146 नए मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,67,719 हो गई। पिछले एक दिन में 144 मरीजों की जान गई है। जिससे मृतकों की संख्या 4,52,124  पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकडों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,95,846 रह गई है। ये संक्रमण के कुल मामलों का 0.57 प्रतिशत है।

कोविड से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.10 प्रतिशत है। भारत में एक दिन में उपचाराधीन मामलों में 5,786 की कमी आई है। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 11,00,123 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचे गए नमूनों की संख्या 59,09,35,381 हो गयी है।

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,34,19,749 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को 97.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को आंकड़े दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़े-

अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग के बाद, रूसी दल पृथ्वी के लिए हुए रवाना

ताजा समाचार

नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना
सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया
हिमाचल प्रदेश : स्कूलों में शिक्षकों की लाइव लोकेशन होगी ट्रैक, 1 मई से शुरू होगी व्यवस्था 
केकेआर और टाइटंस के मैच में बैन हुए हर्षा भोगले, कमेंट्री न करने पर दिया ये जवाब