बरेली: आतिशबाजी की 20 थोक दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। दिवाली त्योहार के महज 17 दिन शेष बचे हैं। कारोबारियों ने गोदामों और दुकानों को तमाम तरह के पटाखों से भर लिया है। दुकानें सज चुकी हैं। ऐसी स्थिति में सौ फुटा रोड और मिनी बाईपास के 20 थोक पटाखा कारोबारियों को बड़ा झटका लगने वाला है। 31 मार्च के बाद से …
बरेली, अमृत विचार। दिवाली त्योहार के महज 17 दिन शेष बचे हैं। कारोबारियों ने गोदामों और दुकानों को तमाम तरह के पटाखों से भर लिया है। दुकानें सज चुकी हैं। ऐसी स्थिति में सौ फुटा रोड और मिनी बाईपास के 20 थोक पटाखा कारोबारियों को बड़ा झटका लगने वाला है। 31 मार्च के बाद से इनके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ है। अब जब फाइलें पहुंची तो अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह कहकर नवीनीकरण पर आपत्ति लगाते हुए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है कि ये दुकानें आबादी से घिरी हुई हैं।
जन सुरक्षा के दृष्टिगत नवीनीकरण नहीं हो सकता है। तीन साल से दुकानों की शिफ्टिंग का मामला लटका है। प्रशासन ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए 20 कारोबारियों को नोटिस जारी किया है। जिसमें उनसे 16 अक्टूबर को 12 बजे तक आपत्ति मांगी है। आपत्तियां आने के बाद उनका निस्तारण करने के बाद प्रशासन लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाएगा। प्रभारी अधिकारी शस्त्र/आतिशबाजी राजीव पांडेय की ओर से नोटिस जारी होने के बाद कारोबारियों में खलबली मची है।
इन्हें भेजा गया है नोटिस
सतीश भसीन मिनी बाईपास, अमरीश, अंकुश पावा, प्रतीक शर्मा, महाकालेश्वर सौ फुटा रोड, रेशमा मिलन ट्रेडर्स मिनी बाईपास, शालिनी सौ फुटा रोड, कामरान मिनी बाईपास, गुरमीत सिंह व पुष्पेंद्र नाथ गुप्ता सौ फुटा रोड, तजेंद्र पाल सिंह सौ फुटा, सौरभ बाबू मिनी बाईपास, पारस सूद, बीना गंगवार, कमल प्रीत सिंह, मुकेश सिंघल, ज्ञान सिंह, मन्नवी कपूर और विशाल गंगवार सौ फुटा रोड के इन व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया है।
बिना एनओसी के संचालित हो रही दुकानें
करीब तीन साल पहले सौ फुटा व मिनी बाईपास स्थित पटाखा विक्रेताओं को एनओसी नहीं दी गयी है। इसके बावजूद पटाखा दुकानों का संचालन हो रहा है। त्यौहार से करीब तीन दिन पहले सौ फुटा मार्ग पर वाहन निकालने के लिए भी राहगीरों को मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा के लिहाज से जांच के बाद ही दुकानदारों को एनओसी देने की बात सामने आ रही है।