बरेली: बच्चों का नाम सूची से हटा मां को बनाया डेंगू संक्रमित

बरेली: बच्चों का नाम सूची से हटा मां को बनाया डेंगू संक्रमित

बरेली, अमृत विचार। डेंगू संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीबीगंज में दो बच्चे डेंगू संक्रमित होने के बावजूद आईडीएसपी यूनिट की ओर से बच्चों की जगह उनकी मां को डेंगू मरीज बताकर सूची में नाम डाल दिया। जिनकी जांच ही नहीं हुई। जब डीबीसी की टीम …

बरेली, अमृत विचार। डेंगू संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीबीगंज में दो बच्चे डेंगू संक्रमित होने के बावजूद आईडीएसपी यूनिट की ओर से बच्चों की जगह उनकी मां को डेंगू मरीज बताकर सूची में नाम डाल दिया। जिनकी जांच ही नहीं हुई। जब डीबीसी की टीम डेंगू पीड़ित महिला को खोजते हुए घर पहुंची तो पता चला कि उनकी तो एलाइजा जांच ही नहीं हुई थी। उनके दोनों बच्चों की जांच हुई है, जो डेंगू पॉजिटिव है।

सीबीगंज के मथुरापुर के रहने वाले परिवार में दो बच्चों की कई दिन से तबीयत खराब चल रही थी। दोनों बच्चों को परिजन पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और वहां परामर्श लिया। इस दौरान डाक्टर ने संदिग्ध लक्षणों के चलते डेंगू की प्राथमिक जांच कराई जिसमें बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं एलाइजा जांच में भी बच्चों को डेंगू की पुष्टि हुई। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी यूनिट को दी गई।

आईडीएसपी की ओर से विभिन्न विभागों को भेजने वाली सूची में दोनो बच्चों का नाम ही नहीं था। बच्चों की जगह लापरवाही से बच्चों की मां का नाम लिख दिया गया। नाम के साथ ही उनकी उम्र, पता आदि भी लिख दिया गया। जब लार्वा चेंकिंग और फॉगिंग के लिए टीम पहुंची तब जाकर पता चला कि डेंगू संक्रमित महिला नहीं बल्कि महिला के दो बच्चे हैं। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।

ताजा समाचार