हल्द्वानी: आशाओं की हड़ताल 8 वें दिन भी जारी, सरकार पर लगाया आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को लगातार 8वें दिन भी जारी। महानगर अध्यक्ष रिंकी जोशी ने कहा कि आशाओं के मामले में राज्य सरकार का फैसला नहीं लेना बेहद अफसोसजनक है। राज्य सरकार एक तरह से आशाओं को उकसाने का काम कर रही है लेकिन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को लगातार 8वें दिन भी जारी।
महानगर अध्यक्ष रिंकी जोशी ने कहा कि आशाओं के मामले में राज्य सरकार का फैसला नहीं लेना बेहद अफसोसजनक है। राज्य सरकार एक तरह से आशाओं को उकसाने का काम कर रही है लेकिन आशाओं का आंदोलन शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक ढंग से ही होगा।
सरकार को आशाओं की मांगों को सुनते हुए तत्काल फैसला लेकर शासनादेश जारी करना चाहिए। इस दौरान सरिता साहू, आनंदी, ममता लटवाल, प्रेमा, सलमा, फरहीन, मुमताज़, राबिया, सुनीता मेहरा, कमला, रुखसाना, विमला आदि शामिल थीं।