लखनऊ: रोडवेज बसों की कमी, डग्गामार वाहनों के लिए बनी संजीवनी

लखनऊ। परिवहन निगम का सीमित बस बेड़ा ही डग्गामारों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। प्रदेश में रोडवेज की तकरीबन 12 हजार बसें ही संचालित की जा रही है जबकि यात्रियों की संख्या के अनुसार इस समय में बेड़ा 20 हजार के ऊपर होना चाहिए। बेहतर सुविधा, सुरक्षा और सस्ती सर्विस उपलब्ध कराने में …
लखनऊ। परिवहन निगम का सीमित बस बेड़ा ही डग्गामारों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। प्रदेश में रोडवेज की तकरीबन 12 हजार बसें ही संचालित की जा रही है जबकि यात्रियों की संख्या के अनुसार इस समय में बेड़ा 20 हजार के ऊपर होना चाहिए। बेहतर सुविधा, सुरक्षा और सस्ती सर्विस उपलब्ध कराने में रोडवेज की व्यवस्था दम तोड़ रही है। ऐसे में यात्री डग्गामार बसों का रुख कर रहे हैं। मौजूदा बस बेड़े में ही अधिकांश बसें तकनीकी कारणों के चलते डिपो में खड़ी हैं।
ऐसे में डग्गामारों की लॉटरी लग गई और उन्होंने यात्रियों को सुविधा देने के लिए सस्ती और वातानुकूलित बसें रोड पर उतार दी। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते बसों की मेंटीनेंस का काम प्रभावित हो गया है। मेंटीनेंस में काम आने वाले उपकरण की व्यवस्था अब तक पटरी पर नहीं आ सकी है। बल्ब से लेकर टायर तक सभी की आपूर्ति प्रभावित है। खटारा हो चुकी बसों से यात्री किनारा कर लेते हैं। बसों में सालाना जहां दो करोड़ के उपकरण खरीदे जाते थे वहीं अब साल में 80 लाख के उपकरण ही आ रहे हैं।
हर साल रोडवेज अपने बस बेड़े में एक हजार नई बसें शामिल करता है लेकिन पिछले दो साल से एक भी बस नहीं खरीदी गई। मौजूदा समय में रोडवेज का बस बेड़ा कम से कम 20 हजार से ऊपर हाेना चाहिए। रोडवेज कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय प्रवक्ता रजनीश मिश्रा ने बताया कि रोडवेज नई बसें उपलब्ध कराए, जिससे अधिक से अधिक रूट पर बसों का संचालन शुरू हो सके। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रोडवेज की साधारण बसों का किराया डग्गामार की वातानुकूिलत बसों से काफी अधिक है। इसका खामियाजा भी परिवहन निगम को भुगतना पड़ रहा है। डग्गामार बसें नॉन स्टाप सेवा में चलती है और उनके सफर में समय कम लगता है।
रोडवेज बसों और डग्गामार बसों के किराए में अंतर
- – रोडवेज बस से दिल्ली का किराया 1065 रुपए प्रति व्यक्ति, अवैध बस से 700 रुपए
- – रोडवेज बस से देहरादून का किराया 1425 रुपए प्रति व्यक्ति, अवैध बस से 950 रुपए
- – रोडवेज बस से जयपुर का किराया 1450 रुपए प्रति व्यक्ति, अवैध बस 1025 रुपए
नई बसों को खरीदे जाने का मुद्दा परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में रखा जा चुका है। जल्द ही नई बसें खरीदी जाएंगी। बसों का संचालन बेहतर बनाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं….सरनीत कौर ब्रोका, एडीशनल एमडी, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम।