बरेली: परिवार के साथ कोई अनहोनी हुई तो जिम्मेदार होगी पुलिस

बरेली: परिवार के साथ कोई अनहोनी हुई तो जिम्मेदार होगी पुलिस

बरेली, अमृत विचार। तीन साल पहले किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म का आरोपी जेल से बाहर आने पर परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा है। आरोप है कि इसमें पुलिस भी उसकी मदद कर रही है। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के …

बरेली, अमृत विचार। तीन साल पहले किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म का आरोपी जेल से बाहर आने पर परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा है। आरोप है कि इसमें पुलिस भी उसकी मदद कर रही है। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के साथ तीन साल पहले दुष्कर्म हुआ था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमित कन्नौजिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था।

आरोप है कि कुछ समय पहले वह जेल से बाहर आया है। अब वह पीड़ित परिवार को धमका कर समझौते का दबाव बना रहा है। यह भी आरोप है कि इस मामले में पुलिस भी उसकी मदद कर रही है। सुभाषनगर थाने में तैनात एक दरोगा पर आरोप लगाते हुए मंगलवार को पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। उनका कहना था कि सोमवार की रात आरोपियों के साथ सुभाषनगर चौकी इंचार्ज व चीता मोबाइलकर्मी रात करीब 8 बजे उनके घर में घुसे और उनकी पत्नी व बेटी के साथ अभद्रता करने लगे।

रिपोर्ट वापस न लेने पर युवती को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। परिवार का कहना है कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।