बांदा: अभद्रता कर रहे पड़ोसी युवक को दबंगों ने बांधकर पीटा, हालत गंभीर

बांदा: अभद्रता कर रहे पड़ोसी युवक को दबंगों ने बांधकर पीटा, हालत गंभीर

बांदा। शराब के नशे में अभद्रता कर रहे युवक को पड़ोसी दबंगों ने बंधक बनाने के बाद डंडों से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बरछी मारने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया …

बांदा। शराब के नशे में अभद्रता कर रहे युवक को पड़ोसी दबंगों ने बंधक बनाने के बाद डंडों से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बरछी मारने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। कमासिन थाना क्षेत्र के बछौंधा गांव में रविवार की रात जगदीश का पुत्र राजाराम (27) शराब के नशे में अभद्रता कर रहा था।

पड़ोसियों ने उसे टोका तो वह उनसे भी भिड़ गया। राजाराम की हरकतों से गुस्साए पड़ोसी तीन युवक उसे घसीटकर अपने घर ले गए और बंधक बनाकर बुरी तरह डंडों से पीटा। वह लहूलुहान हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची थाना पुलिस ने राजाराम को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल की भाभी कुसुम ने आरोप लगाया कि हमलावरों से पुरानी रंजिश है। उसे साजिश के तहत पहले शराब पिलाई और फिर बंधक बनाकर पीटा। बरछी मारने से हालत गंभीर हो गई। राजाराम को सोमवार की रात अहमदाबाद (गुजरात) मजदूरी के लिए जाना था। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

ताजा समाचार

14 को खरमास खत्म, शुरू होंगे मांगलिक कार्य; 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त, जानिए- शादी की शुभ डेट... 
पश्चिम बंगाल में वक्फ के नाम पर फैलाई जा रही हिंसा... सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विपक्ष पर बोला हमला
Kanpur: सपा विधायक से धक्का-मुक्की, सपा नेता ने लगाया विधायक के गनर पर मारपीट का आरोप, विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़
Kanpur News; अक्षय तृतीया के लिए घटा स्टॉक, कारोबार आधा, चांदी के दामों में उठा-पटक से खरीदार और कारोबरियों में असमंजस
शाहजहांपुर: लोन लेकर भूल गए मालिक, प्रशासन ने कर दी मूंगफली फैक्ट्री सील
Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने शानदार वापसी की, आर्सेनल ने अपना मैच ड्रॉ खेला