रुद्रपुर: 11 लाख की लूट की नए सिरे से जांच शुरू
रुद्रपुर, अमृत विचार। नए कोतवाल विक्रम राठौर ने कार्यभार ग्रहण करते ही विगत माह हुई 11.59 लाख और गल्ला मंडी एटीएम लूटकांड की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आदर्श कालोनी और बाजार चौकी प्रभारियों को बुलाकर लूटकांड की तफ्तीश की जानकारी ली और खुद ही लूट कांड की मॉनिटिरिग शुरू कर …
रुद्रपुर, अमृत विचार। नए कोतवाल विक्रम राठौर ने कार्यभार ग्रहण करते ही विगत माह हुई 11.59 लाख और गल्ला मंडी एटीएम लूटकांड की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने आदर्श कालोनी और बाजार चौकी प्रभारियों को बुलाकर लूटकांड की तफ्तीश की जानकारी ली और खुद ही लूट कांड की मॉनिटिरिग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा और लूटकांड का खुलासा उनकी चुनौती रहेगी।
साथ ही अपराध की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। राठौर ने बताया कि रुद्रपुर-पंतनगर थाने में उनकी तैनाती रह चुकी और वह पांच बार एसएसआई सहित थाना प्रभारी रहे। कहा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए मुखबिरी तंत्र को मजबूत किया जाएगा।