बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी ने किया 148.85 करोड़ की 186 विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण

बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी ने किया 148.85 करोड़ की 186 विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण

बाराबंकी। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 148. 85 करोड़ रुपए की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही 340 करोड़ रुपए की खाद्य प्रसंस्करण उत्पादन इकाई का शिलान्यास भी किया। वहीं, नगर के जीआईसी ऑडिटोरियम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जनपद बाराबंकी हमारे लिए …

बाराबंकी। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 148. 85 करोड़ रुपए की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही 340 करोड़ रुपए की खाद्य प्रसंस्करण उत्पादन इकाई का शिलान्यास भी किया। वहीं, नगर के जीआईसी ऑडिटोरियम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जनपद बाराबंकी हमारे लिए दो नजरिए से महत्वपूर्ण है।

पहला, रामराज्य की धरती बाराबंकी से प्रारंभ हो जाती है। यह रामराज्य का द्वार है। दूसरा, यहां के किसानों ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से कृषि क्षेत्र को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। सीएम योगी ने आगे कहा कि, महादेवा की इस पावन भूमि पर मैं विकास की परियोजनाओं के साथ-साथ पर्यटन विकास की इन सभी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं व अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि आज रामलीला के आयोजन पर कोई प्रतिबंध नहीं है। कांवड़ यात्रा को सम्मान मिल रहा है। आज लोधेष्वर महादेव के दर्शन करने व डीजे के साथ भजन गाते हुए जा रहे कांवड़ ग्रुप को प्रशासन सुरक्षा का माहौल देते हुए वहां तक पहुंचाने में योगदान भी देता है। मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि, ‘जनपद बाराबंकी में आज विकास की लगभग 150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होने के साथ ही यहां पर ब्रिटैनिया इंडिया लिमिटेड की बिस्किट और बेकरी की एक इकाई का शिलान्यास भी संपन्न हुआ है। जिसकी लागत 340 करोड़ है। विकास की इन योजनाओं के माध्यम से ही हमारे जीवन में व्यापक बदलाव और आमूलचूल परिवर्तन होने वाला है।

योगी ने जिले की जनता से कहा कि, ‘ब्रिटैनिया के संयंत्र की स्थापना के साथ ही आने वाले समय में ऐसे ही अनेकों परियोजनाएं बाराबंकी में आएंगी और यह जनपद विकास की एक नई ऊंचाई तक पहुंचेगा। यहां के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, विधायक सतीष चन्द्र षर्मा, साकेन्द्र वर्मा, षरद अवस्थी, बैजनाथ रावत, रामनरेष रावत जनपद के अन्य प्रमुख नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

ताजा समाचार