संभल: डीएम ने बाट माप अधिकारी का रोका वेतन

संभल/बहजोई, अमृत विचार। डीएम संजीव रंजन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की डिफॉल्टर शिकायतों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें गुन्नौर चकबंदी अधिकारी के अनुपस्थित होने के कारण डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डिफॉल्टर मामले में बाट माप अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। …
संभल/बहजोई, अमृत विचार। डीएम संजीव रंजन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की डिफॉल्टर शिकायतों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें गुन्नौर चकबंदी अधिकारी के अनुपस्थित होने के कारण डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डिफॉल्टर मामले में बाट माप अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने आईजीआरएस डिफॉल्टर को लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद में गुरुवार तक प्रत्येक दिशा में सभी विभागों अपने-अपने डिफाल्टर संदर्भ का विवरण का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की डिफॉल्टर संदर्भ हैं। उन विभागों के अधिकारियों का वेतन रोका जाए। बैठक में अपर जिला अधिकारी कमलेश अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय सक्सेना, तहसीलदार संभल, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, सभी खंड विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
वादों को समय से सुनिश्चित करें अधिकारी: डीएम
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों व अधीनस्थ न्यायालय अभियोजन संवर्ग, सत्र न्यायालय,अभियोजन संवर्ग एवं सत्र न्यायालय, जिला शासकीय अधिवक्ता संर्वग में विभिन्न आदि नियमों अंतर्गत योजित वादों की स्थिति की समीक्षा बैठक की गई।
जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों की वादों के अभिलेख चेक कर वादों से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित वादों को समय कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी व न्यायालय से संबंधित अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।